Tuesday 15 February 2022

गोवा के CM प्रमोद सावंत का दावा- BJP जीतेगी 22 से अधिक सीटें

 

पणजी.देश के सबसे छोटे राज्य गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हुआ है. चुनाव अधिकारियों के अनुसार, इस बार मतदान का आंकड़ा 78.94 प्रतिशत रहा है. दक्षिणी गोवा की तुलना में नॉर्थ गोवा में ज्यादा वोटिंग हुई है. पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार वोटिंग कम हुई है.बीजेपी के क्रिश्चियन प्रत्याशी सावियो रोड्रिक्स वेलिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके साथ अन्य लोगों ने मतदान किया। सोमवार की शाम तक प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम में कैद हो गया। राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने पत्नी रीथा श्रीधरन के साथ  मतदान किया.गोवा के CM प्रमोद सावंत का दावा- BJP जीतेगी 22 से अधिक सीटें.गोवा में इस बार ‘गुलाबी बूथ‘ लोगों के आकर्षण का केंद्र है. निर्वाचन आयोग ने इस बार चुनाव को पर्यावरणपूरक बनाने के साथ ही 105 गुलाबी बूथ भी बनाए हैं जहां महिला पीठासीन अधिकारि तैनात रहेगी. वहीं, 8 बूथ दिव्यांगों के लिए भी बनाए गए हैं.

राज्य में 2017 के विधानसभा चुनाव में 82.56 प्रतिशत वोटर्स ने मतदान किया था.अभी पोस्टल बैलेट से डाले गए वोटों की गिनती नहीं हुई है लेकिन फाइनल आंकड़ा पिछली बार से कम ही रहने का अनुमान है. गोवा में मतदान में कमी के क्या संकेत हैं उसे लेकर कयास ही लगाए जा रहे हैं. सभी राजनीतिक दल फिलहाल इसे अपने पक्ष में किया मतदान ही बता रहे हैं. 

राज्य में सबसे ज्यादा 89.64 प्रतिशत वोट नॉर्थ गोवा की सेंकोलिन विधानसभा सीट पर पड़े हैं. यहां से मौजूदा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व सीएम और देश के रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर की पणजी विधानसभा सीट पर 73.75 प्रतिशत मतदान हुआ है. मीडिया से बात करते हुए उत्पल ने कहा कि चुनाव में उनकी जीत तय है. बीजेपी ने कांग्रेस से आए भ्रष्ट लोगों को टिकट दिया है. 

बीजेपी नेताओं और मौजूदा सीएम प्रमोद सावंत ने चुनाव में अपनी जीत का दावा किया है. कांग्रेस के नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर जीत के लिए विश्वास जताया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी आज दावा किया है कि गोवा के लोग परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी को वोट दे रहे हैं. 

गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि राज्य में कुल 78.94 फीसदी मतदान हुआ है. गोवा में सबसे अधिक मतदान सांकेलिम सीट पर 89.64 प्रतिशत हुआ. उत्तरी गोवा में 79 प्रतिशत और दक्षिण गोवा 78 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. बता दें कि उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड, तीनों ही राज्यों में 2017 में हुए विधानसभा के चुनाव में भारीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी.

गोवा में किस पार्टी की सरकार बनेगी जनता ने इसका फैसला कर दिया है. गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को मतदान संपन्न हुआ. चुनाव आयोग की मुताबिक गोवा में इस साल कुल 78.94% मतदान हुआ. गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने बताया कि राज्य में सबसे अधिक मतदान सांकेलिम निर्वाचन क्षेत्र में 89.64% हुआ. वहीं, उत्तरी गोवा में 79 प्रतिशत और दक्षिण गोवा का मतदान प्रतिशन 78 रहा. मालूम हो कि गोवा में बहुकोणीय मुकाबला है. गोवा में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीधा मुकाबला रहता है, लेकिन इस बार यह मुकाबला बहुकोणीय दिख रहा है. भाजपा, कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP), तृणमूल कांग्रेस (TMC) और कई अन्य पार्टियां भी अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं. नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

No comments: