Saturday, 26 December 2015

बॉक्सिंग डे पर ऑस्ट्रेलियाई ने बेहतर ढंग से बॉक्सिंग मारा



बॉक्सिंग डे पर ऑस्ट्रेलियाई ने बेहतर ढंग से बॉक्सिंग मारा
ऑस्ट्रेलिया। ऑस्ट्रेलिया में समर में क्रिसमस मनाया जाता है। आज से एमसीसी में बॉक्सिंग डे पर सेक्रेड क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलियाई  और वेस्ट इंडीज के बीच शुरू हुआ। वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर मेजमान टीम ऑस्ट्रेलिया को खेलने के लिए बुलाया। डेविट वार्नर और जो बनर्स खेलने उतरे। 23 रन बनाकर वार्नर चले गए। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और बनर्स मिलकर खेलने लगे। बॉक्सिंग डे पर आयोजित टेस्ट मैच में प्रथम दिन 2 शतक बने। पहला शतक बनर्स ने जमाया। इसके बाद द्वितीय शतक उस्मान ख्वाजा ने बनाया। बनर्स 128 रन पर आउट हआ। इसके बाद ख्वाजा भी 144 रन पर चलते बने। अभी कप्तान स्मिथ 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। रात्रि प्रहरी बनकर वॉगेस आए 10 रन पर खेल रहे हैं। वेस्ट इंडीज की ओर से टेलर ने 83 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वेस्ट इंडीज ने 81 ऑवर खत्म होने पर द्वितीय बॉल ली है। खेल की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 345 रन बना लिया। 90 ऑवर के उपरांत 3.83 रन रेट रहा। बॉक्सिंग डे पर एमसीजी में 53389 दर्शकों ने क्रिकेट का मजा लिया। 33 चौका और 5 छक्का का आनंद उठाया।
आलोक कुमार

मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: