Thursday 17 December 2015

अब पाटलिपुत्र स्टेशन से गंगा पार करके सोनपुर जाने की तैयारी

अब भी कई खामिया विराजमान 

दुरूस्त करने का आदेश

रेलखंड के ऊपर सड़क निर्माण हो रहा है।
 उसको निहारते  सीआएस पीके आचार्य
मिट्टी जांच करते 
सीआएस पीके आचार्य
पटना। राजधानी पटना के लोग भाग्यशाली है। बुधवार को पाटलिपुत्र स्टेशन से रेलगाड़ी रवाना हो गयी। रवाना होते ही लोग खुशी मनाने लगे। राजेन्द्र नगर टर्मिनल, पटना जंक्शन, दानापुर स्टेशन के बाद पाटलिपुत्र स्टेशन। राजधानी में चार स्टेशन हो गया। अब पाटलिपुत्र स्टेशन से गंगा पार के गाड़ी परिचालन की तैयारी जोरों पर है। हालांकि कई खामिया उजागर हुआ है। इसको दूर करने का आदेश सीआरएस पीके आचार्य ने दिया है। मिट्टी की परख की गयी। मैन लाइन में ही दो नट और बोल्ट नहीं लगाया गया है। इस पर सीआरएस पीके आचार्य भड़क गए। एक और दूसरा पुल बनवाना है। डीआरएम आरके झा को बुलाकर कहा कि ऐसे लोगों को निलम्बित कर दे।
सीआएस पीके आचार्य
दुरूस्त करने का आदेश देते
सीआएस पीके आचार्य इंस्पेक्शन
करने के बाद आगे की ओर बढ़ गए

पाटलिपुत्र स्टेशन से टॉली पर चढ़कर आए थे। जगह-जगह जांच करने के बाद स्पेशल ट्रेन से गंगा पार चले गए। सोनपुर में जाकर जांच करेंगे। फिलवक्त बिन्द टोली में जमीन देने का पेंच खत्म हो गया है। माननीय पटना उच्च न्यायालय के विद्वान मुख्य न्यायाधीश ने बिन्द टोली के लोगों द्वारा जनहित याचिका को खारिज कर दिया है।







आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: