Saturday 5 December 2015

कुर्जी मोड़ पर पुलिस और पब्लिक संवाद

 कुर्जी मोड़ पर पुलिस और पब्लिक संवाद में
मुखिया जी भी उपस्थित

पटना।सूबे में पुलिस प्रशासन द्वारा हरहाल में जंगल राज पार्ट-2 नहीं लाने को लेकर कार्यशील है। हालांकि सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव भी पुलिस प्रशासन को जगा दिए हैं। आवश्यक स्थानों में भी हेराफेरी कर दी गयी है। तेजतर्रार आईपीएस मनु महाराज को गया से बुलाकर पटना में वरीय आरक्षी पद पर बहाल कर दिया गया है। 
दीघा थाना द्वारा लगातार दूसरा हफ्ता भी पुलिस और पब्लिक संवाद जारी रखा गया। कुर्जी मोड़ पर पुलिस और पब्लिक कुर्सी पर बैठकर संवाद किए। जरूरी है कि पीड़ितों द्वारा प्रेषित आवेदनों को त्वरित ढंग से दीघा पुलिस निपटारा करें। आवेदकों को एफआईआर की प्रति उपलब्ध करा दें। जो केस पेंडिग हैं उसपर तुरंत कार्रवाई हो। ऐसा करने से पब्लिक का विश्वास पुलिस पर बढ़ेगा। 
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।


No comments: