पुलिस कार्यालय भी सुरक्षित नहीं
आज तड़के ट्रक ने 4 बजे
भोर
में
दिया
अंजाम
![]() |
May I help you को ही हेल्प चाहिए |
पटना। गंगा तटबंध से सटकर ही है May I
help you का
कार्यालय।
यह
दीघा
थाना
क्षेत्र
में
है।
इसे
कुर्जी
मोड़
कहा
जाता
है।
पटना-दानापुर मुख्य मार्ग और कुर्जी से पटना रेलवे स्टेशन की ओर आवाजाही करने के कारण भीड़भाड़ रहती है। यहाँ पर राह दुरूस्त करने के लिए चार से पाँच पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। यहाँ पर लाइसेंस भी जाँच किया जाता है। अवैध ढंग से वाहन चलाने वाले को फाइन भी लगाया जाता है।
आज तड़के 4 बजे
ट्रक
ने
कार्यालय
के
ऊपर
चढ़
गया।
काफी
क्षति
हुई
है।
मजे
की
बात
है
कि
ट्रक
के
चालक
ने
अपराध
को
अंजाम
देकर
चला
गया।
उस
समय
कार्यालय
में
पुलिसकर्मी
तैनात
नहीं
थे।
केवल
ऊपरवाला
ही
मौजूद
था।
यहाँ
पर
सीसी
कैमरा
लगा
हुआ
है।
उसे
खंगालने
के
बाद
ही
पता
चल
पाएगा।
अभी
सीसी
कैमरा
को
खंगालने
का
प्रयास
नहीं
किया
जा
रहा
है।
यहाँ
पर
रात
में
तैनात
पुलिसकर्मी
की
कलई
खुल
जाएगी।
अगर
कोई
पुलिसकर्मी
तैनात
नहीं
थे
तब
लोग
राम
भरोसे
ही
रह
रहे
हैं।
मोबाइल
पुलिस
भी
हादसे
को
अंजाम
देने
वालों
को
पकड़
नहीं
सके।
इसे
बनाने
में
48 घंटे
लगेगे।
अब
तटबंध
से
सटाकर
कार्यालय
बनाने
का
निश्चय
किया
गया
है।
अभी
तक
सड़क
को
अतिक्रमण
कर
बनाया
गया
है।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा, दीघा घाट, पटना।
No comments:
Post a Comment