Sunday 10 January 2016

2016 गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाएंगे :मुख्यमंत्री

भोपाल। अगले सप्ताह घोषणा होने की संभावना है मैहर विधानसभा उप चुनाव की। जन संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि साल 2016 गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाएंगे और गरीबों को उनकी काबिज जमीन का मालिकाना हक दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि मैहर को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा। इसी महीने 26 जनवरी तक जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। जल संकट से जूझ रहे गांवों में पर्याप्त जल उपलब्धता वाले हैंड पंप में सिंगल-फेस मोटर लगाकर पानी की व्यवस्था की जाएगी। सीएम ने नरौरा में नल-जल योजना, भेडा में मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में उन्नयन, करतहा में अगले सत्र से हाई स्कूल और पेयजल योजना, अमिलिया कला में हाई स्कूल बठिया में पानी की टंकी तथा ग्रामीण सड़कों के काम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से करवाने की घोषणा की।

एकता परिषद के कार्यकर्ता संतोष सिंह ने कहा है कि साथियों, मैहर विधान सभा का उप चुनाव बहुत ही संघर्षपूर्ण होगा। विकास का मुद्दा जरूर है पर किसका विकास भूमिहीनों की हालत पर कैसे आगे बढे़गे? वनाधिकार और जनहित के मुद्दों पर अचार संहिता की ढाल काम करेगी? दलाली करने बाले जीत हार का फैसला सुनाने लगे है?मैहर और गांवों की मालिक जनता को कई तरीको से लुभाने के सपने दिखाना जारी है? परन्तु सावधान जनता जाग गई है। मुद्दो पर बात हो, निष्पक्ष चुनाव ही विकास का रास्ता हो सकता है। 

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।


No comments: