Thursday 14 January 2016

अपने ही हाथों से इंदिरा आवास योजना से निर्मित मकान तोड़ा


अब पॉलिथीन तानकर रहने को बाध्य हैं विधवा सुगीया देवी

अपने ही हाथों से इंदिरा आवास योजना से निर्मित मकान तोड़ा
पटना। पटना सदर प्रखंड द्वारा इंदिरा आवास योजना से 25 हजार रू0 रामजी महतो को प्राप्त हुआ। इस राशि से बिन्द टोली में मकान बनाया। पतिदेव रामजी महतो के निधन के बाद विधवा सुगीया देवी और उनके पुत्र इंदिरा आवास योजना से निर्मित में रहते थे। अपना मकान दिखा रही हैं विधवा सुगीया देवी। 

प्रशासन का कहना है कि 6.5 एकड़ जमीन पर बिन्द टोली के 186 और दीघा थाने के सामने से 19 लोगों को बसाया गया है। कुल 205 विस्थापित परिवारों को 3 डिसमिल जमीन दी गयी है। एक डिसमिल जमीन की कीमत 14 लाख रू0है। इस तरह 32 लाख रू0की जमीन दी गयी है। इसके अलावे शौचालय,पेयजल,बिजली आदि की सुविधा दी गयी है। इसके बाद सड़क और पुल निर्माण करना है। स्कूल,मंदिर,सामुदायिक भवन,उप स्वास्थ्य केन्द्र,आंगनबाड़ी आदि निर्माण करना है। कुल मिलाकर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाना है। 
अब पॉलिथीन तानकर रहने को बाध्य हैं विधवा सुगीया देवी

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे ने 94 करोड़ 25 लाख रू0बिहार सरकार को जमीन की कीमत दी है। विस्थापितों को 30 साल के लिए लीज पर जमीन दी गयी है। पूर्व मध्य रेलवे परियोजना से विस्थापित विधवा सुगीया देवी को भी कुर्जी मोड़ बिन्द टोली में 3 डिसमिल जमीन दी गयी है। वहां पर पॉलीथिन तानकर रहने को बाध्य हैं। 

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: