सीएम नीतीश कुमार से 5 सूत्री मांग पूर्ण करने का आग्रह
पार्टी भोजन,वस्त्र एवं आवास से संबंधित सामानों से
13.5 प्रतिशत टैक्स वापस लेने की मांग
पटना। भगवान सिंह कुशवाहा है पूर्व मंत्री बिहार सरकार। अब जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष हैं। उनका कहना हैं कि 10 जनवरी 2016 को जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिये गए निर्णयानुसार राज्य कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारीगण राज्य के विभिन्न जिला के संयोजक तथा पार्टी के हजारों समर्थक सोमवार को गर्दनीबाग धरना स्थल पर महाधरना दिये। श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार राज्य के जनता की समस्याओं तथा सभी ज्वलंत मुद्दों पर राज्य सरकार से 5 सूत्री मांग को पूर्ण करने का आग्रह किया गया है।
राज्य में अपराध में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है तथा आम जन भावना है कि अपराध में संलग्न अपराधियों को महागठबंधन की सरकार के द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। महागठबंधन की आपसी कलह एवं नेताओं के वर्चस्व की लड़ाई में राज्य का विकास बाधित हो रहा है तथा अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में खौफ एवं भय का वातावरण सर्वत्र व्याप्त है।
महागठबंधन के नेतागण और सीएम द्वारा सार्वजनिक सभाओं एवं चुनावी सभाओं में पूर्ण शराब बंदी का ऐलान किया गया था लेकिन शराब माफिया के दबाव में सीएम द्वारा किये गये वादे से मुकरने पर पार्टी चिंतित है तथा पूर्ण शराब बंदी की मांग राज्य सरकार से करती है।
बिहार में अनुबंध पर कार्यरत शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों का चार माह से वेतन बंद है। राज्य सरकार के कर्मचारियों के सामान ही अनुबंध पर रखे कर्मचारियों का नियमित वेतन प्रति माह की समाप्ति की तिथि को ही भुगतान करने की व्यवस्थ सुनिश्चित करने की यह पार्टी मांग करती है।
बिहार में धान क्रय नहीं होने के कारण किसान आत्महत्या पर उतारू हो रहे हैं। कृषकों के समक्ष अपने उत्पाद का उचित बाजार नहीं मिलने तथा घोषित नीति के अनुसार धान का क्रय नहीं किये जाने पर पार्टी गंभीर चिंता व्यक्त करता है तथा अविलम्ब धान का क्रय करने साथ-साथ घोषित दर से किसानों को बोनस देने की मांग करती है।
बिहार के किसान सिंचाई साधन के अभाव में सुखाड़ की स्थिति को झेल रहे हैं। जो फसल किसानों द्वारा डीजल इंजन से सिंचाई व्यवस्था कर बचाया गया है। उसके लिए डीजल अनुदान का तत्काल वितरण करने और पूरे राज्य को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की पार्टी मांग करती है। पार्टी भोजन,वस्त्र एवं आवास से संबंधित सामानों से 13.5 प्रतिशत टैक्स वापस लेने की मांग करती है।
अन्त में महाधरना तथा मांग पत्र के माध्यम से सीएम से अनुरोध करना चाहते हैं सभी मांगों पर गंभीरता पूर्व विचार कर राज्य की समस्या का त्वरित समाधान किया जाय, तथा अनुबंध पर रखे शिक्षकों एवं कर्मचारियों का वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाय अन्यथा पार्टी आंदोलन का अन्य कार्यक्रम अपनाने के लिए विवश होगी।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment