Tuesday, 19 January 2016

पाटलिपुत्र स्टेशन से सफर करने वालों को देना पड़ेगा सरचार्ज


एसी वन और एसी टू के लिए 25 रूपये का सरचार्ज
एसी थ्री और स्लीपर को देने होंगे 15 रूपये का सरचार्ज
माल ढोने के लिए 10 रूपये प्रति टन के हिसाब से लगेगा सरचार्ज

पटना। सामान्य टिकट लेने वालों को 5 रूपये का सरचार्ज देना होगा। इस बात की जानकारी सोनपुर रेल डिविजन डीसीएम ने दी है।पाटलिपुत्र स्टेशन से सफर करने वालों को देना पड़ेगा सरचार्ज।एसी वन और एसी टू के लिए 25 रूपये का सरचार्ज,एसी थ्री और स्लीपर को देने होंगे 15 रूपये का सरचार्ज।माल ढोने के लिए 10 रूपये प्रति टन के हिसाब से लगेगा सरचार्ज

सामान्य टिकट लेने वालों को 5 रूपये का सरचार्ज देना होगा। इस बात की जानकारी सोनपुर रेल डिविजन डीसीएम ने दी है। एक हफ्ता के अंदर परिचाल शुरू कर दिया जाएगा। जो खामियां उजागर किया गया है। उसे दुरूस्त कर लिया जाएगा। भारत रत्न प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रिमोर्ट दबाकर पाटलिपुत्र जंक्शन का शिलान्यास किये थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा वर्ष 2006 में रेल-सह-सड़क सेतु निर्माण कार्यारंभ किया गया। उस समय रेलमंत्री नीतीश कुमार थे। आज जबकि मुख्यमंत्री हैं। तब भी 14.33 किलोमीटर वाले पाटलिपुत्र जंक्शन से सोनपुर तक रेल लाइन का कार्य सम्पादन 9 साल के बाद भी नहीं किया जा सका है


आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना। 






No comments: