Sunday 28 February 2016

स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो

लोयोला हाई स्कूल के पूर्व प्राचार्या प्रार्चा;और संध्याकालीन स्कूल के
प्रभारी ब्रदर सिरिल संबोधित करते हुए


लोयोला हाई स्कूल के आसपास के बच्चे वक्ता के विचारों को ध्यानपूर्वक सुनते

लोयोला हाई स्कूल में आगत लोगों को धन्यवाद करते
पटना। संत जेवियर कॉलेज ऑफ एडुकेशन अल्मुनी एसोसिएशन,पटना के बैनर तले लोयोला हाई स्कूल के परिसर में संध्याकालीन स्कूल के बच्चों के बीच में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वच्छ रहो,स्वस्थ रहो का नारा गूंजता था।लोयोला हाई स्कूल में संचालित संध्याकालीन स्कूल के प्रभारी हैं ब्रदर सिरिल । प्रभारी ब्रदर सिरिल ने शाम को स्कूल चलाने के बारे में एसोसिएशन को जानकारी दी। वहीं एसोसिएशन के बारे में बच्चों को भी जानकारी दी। परिसर में आने वाले एसोसिएशन के सदस्यों का स्वागत किया। संत जेवियर कॉलेज ऑफ एडुकेशन की सहायक प्रोफेसर (जीव विज्ञान) डॉं मधु सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का थ्रीम है ‘ स्वच्छ रहो,स्वस्थ रहा’। उन्होंने स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। हम कैसे स्वस्थ रहे सकते हैं? मौके पर विभिन्न तरह की बीमारियों के बारे में जिक्रकी। इन बीमारियों से बचने का उपाय भी सुझाया। सुशील कुमार सिंह ने कहा हम अपने निवास स्थान के आसपास कैसे स्वच्छ रख सकते हैं?‘स्वच्छ भारत अभियान’को सफल बनाने में बच्चों का योगदान देने का आग्रह किया। आप अपने आसपास गंदा कदापि नहीं करें। यहां-वहां कूड़ा नहीं फेंके। सड़क के किनारे कूड़ों का अम्बार नहीं बनने दें।
कुछ खेल लक्ष्य समाज के श्री तेजधर अमन और मनीष के सदस्यों द्वारा आयोजित की गई। बच्चे छात्र संघ द्वारा अध्ययन किट दिए गए थे। ब्रदर सिरिल कार्यक्रम की सराहना की और हाशिए वाले समूह के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए इस तरह के कदम उठाने के लिए एसोसिएशन के सदस्यों को धन्यवाद दिया। अध्यक्ष, मैरी डी‘क्रूज, उपाध्यक्ष, रमेश नारायण, सचिव, दीप कुमार, सदस्य, एंजेला अंजना कार्यक्रम के लिए मौजूद थे।

दीप कुमार
संत जेवियर कॉलेज ऑफ एडुकेशन


No comments: