Monday 22 February 2016

प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार क्रूस रास्ता

पवित्र राख बुधवार 10 फरवरी से शुरू

पवित्र शुक्रवार 25 मार्च को खत्म

पटना। बुधवार को साढ़े तीन बजे से क्रूस रास्ता। इसके बाद पांच बजे से क्रूस रास्ता और इसके उपरांत पवित्र मिस्सा। इसी तरह शुक्रवार के दिन भी होता है। प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में क्षेत्रवार क्रूस रास्ता का संचालन किया जाता है। पवित्र बुधवार 10 फरवरी को कुर्जी पल्ली में पल्ली के पुरोहितों ने क्रूस रास्ता का संचालन कर शुरूआत किये।शुक्रवार 12 फरवरी को बालूपर के क्षेत्र प्रतिनिधि गाब्रिएल जौन और आशा पीटर, बुधवार 17 फरवरी को फेयर फिल्ड कॉलोनी के क्षेत्र प्रतिनिधि राकेश मोरिस और जय प्रकाश,शुक्रवार 19 फरवरी को गंगा बिहार,कॉलोनी और बगीचा के क्षेत्र प्रतिनिधि राजकुमार ने संचालन किया।बुधवार 24 फरवरी को शिवाजी नगर की क्षेत्र प्रतिनिधि रेजिना तिर्की,शुक्रवार 26 फरवरी को बांसकोठी के क्षेत्र के प्रतिनिधि चार्ली गाब्रिएल और आशा पीटर,बुधवार 2 मार्च को कोठिया की क्षेत्र प्रतिनिधि फिलोमिना बेसरा और हाबिल कुजूर, शुक्रवार 4 मार्च को मखदुमपुर और बाजीतपुर के क्षेत्र प्रतिनिधि अमूल्या रिचर्ड, बुधवार 9 मार्च को कुर्जी मगध एवं क्रिश्चियन कॉलोनी के क्षेत्र प्रतिनिधि करूणा कमल,क्लारेंस हेनरी और रंजित,शुक्रवार 11 मार्च को क्रूसवीर बच्चे के क्षेत्र प्रतिनिधि आशा पीटर और फिलोमिना बेसरा,बुधवार 16 मार्च को महिला संघ की क्षेत्र प्रतिनिधि शीला बर्नड और क्लोटिल्डा,शुक्रवार 18 मार्च को वरीय व्यक्ति संघ के क्षेत्र प्रतिनिधि फ्रेंक अन्तुनी और आल्फ्रेड रफायल और बुधवार 23 मार्च को एस.वी.पी.और सी.एफ.सी. के क्षेत्र प्रतिनिधि अरूण,रौनी,.वी.जोस और सुरेश संचालन करेंगे।

सभी कलाकारों को माझ रहे हैं....
जीजस प्रोडक्शन्स के निदेशक है विक्टर फ्रांसिसः सर्वविदित हैं कि प्रत्येक साल गुड फ्राइडे के अवसर पर प्रभु येसु ख्रीस्त के दुखभोग पर आधारित 14 मुकाम को जीवंत झांकियों के रूप में विक्टर फ्रांसिस की मंडली द्वारा प्रस्तुति की जाती है। आजकल विक्टर फ्रांसिस व्यस्त हैं। सभी कलाकारों को माझ रहे हैं। पवित्र शुक्रवार 25 मार्च को कुर्जी पल्ली में विक्टर फ्रांसिस द्वारा झांकियां प्रस्तुति की जाएगी। सुबह साढ़े छह बजे से।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: