Saturday 6 February 2016

मेले को गांवों तक पहुंचाने की जरूरत

श्रम मंत्री विजय प्रकाश
पटना। बिहार सरकार के श्रम मंत्री विजय प्रकाश हैं। मंत्री महोदय ने आईटीआई परिसर दीघा में 76 वें नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का उद्घाटन किया। मौके पर कहा कि इस तरह का आयोजन शहरों तक ही सीमित न हो। मेले को गांवों तक पहुंचाने की जरूरत है। तभी न ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार को फायदा होगा। शहर और ग्रामीण बेरोजगारों को ही अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना है। मंत्री महोदय ने कहा कि हमने देखा कि कम्पनी वाले बेरोजगारों को दरमाह के रूप में 5 हजार रूपये दे रहे हैं। आज तो मजदूरों को मजदूरी के रूप में चार से पांच सौ प्रतिदिन मिल रहा है। इस और ध्यान देने के जरूरत है। 5 हजार रूपये वेतनमान पर नौजवानों क्या कर सकेंगे। इस अवसर पर कुल 4144 आवेदन आये और 2207 बेरोजगारों का सलेक्शन हुआ। इसी तरह का आयोजन 8 फरवरी को रमना मैदान आरा में और 9 फरवरी को आईटीआई बक्सर में भी होगा। 

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: