Tuesday, 22 March 2016

अपनी मृत्यु पूर्व प्रभु येसु ख्रीस्त ने 12 शिष्यों के साथ भोजन किया

भोजन पूर्व 12 शिष्यों के पैर धोये

भोजन टेबल पर ही येसु ने अपने विश्वासघात शिष्य की ओर किया इशारा

पटना। मनुष्यों के पापों के कारण प्रभु येसु ख्रीस्त चालीस दिन दुःख भोगा । पवित्र वृहस्पतिवार को समस्त ईसाई कलीसिया के लिए ऐतिहासिक दिवस है। कई कारनामे को मूलरूप दिया गया। मृत्यु पूर्व प्रभु येसु ख्रीस्त 12 शिष्यों के साथ भोजन किया। इस तरह परमप्रसाद की स्थापना कर दी। 12 शिष्यों के पैर धोये। जो नम्रता का प्रतीक है। अपने विश्वासघात शिष्य को सामने लाने में सफल हो गये। प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में और सेक्रेट हार्ट चर्च,पाटलिपुत्र में 5 बजे से, आई0जी0आई0एम0एस0 और एक्स0टी0टी0आई0 में 5.30 बजे से और नोट्रेडम और संत मेरी,ए0 जी0 कॉलोनी में 6 बजे से पवित्र वृहस्पतिवार का रस्म अदायगी। 

समस्त संसार के गिरजाघरों में पवित्र वृहस्पतिवार के रस्म अदायगीः इस अवसर पर वाटिकन में पोप फ्रांसिस और कुर्जी पल्ली में स्थित प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में फादर जॉनसन 12 शिष्यों के पैर धोएंगे। इस बार पैर धुलाई के बारह शिष्य हैं। विनय कुमार, जोसेफ फ्रांसिस, पैट्रिक स्मोल्ड, शैलेन्द्र कुमार, अलोसियुस साह, जोसेफ बाड़ा, बेरोनिका विनय,रूबी जोसेफ , ललिता पैट्रिक, गेत्रुद, रीता साह और रेजिना तिर्की।यहां प्रथम बार हो रहा है कि पति-पत्नी साथ-साथ पैर धुलवाएंगे। अंतिम व्यालु का स्थान है बांसकोठी। विमला सिल्वानुस द्वारा 12 शिष्यों को भोजन करवाया जाएगा। 

पवित्र साक्रामेन्त की आराधनाः प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में पवित्र साक्रामेन्त की आराधना करने वालों को क्रम दिया गया है। इस क्रम के अनुसार6::45-7:25तक बांसकोठी।
इसकी अगुवाई आशा दीप की धर्मबहनें आशा पैट्रिक और चार्ली गाब्रिएल करेंगे। 7:25-8:00 तक बगीचा और गंगा बिहार। इसकी अगुवाई थोमस केरकेट्टा,ग्रेसी टोप्पो और राजकुमार करेंगे। 8:00-8:40 तक एल0सी0टी0घाट,आर0बी0आई0,कुर्जी मोड़,क्रिश्चियन कॉलोनी और मसीही मंडली। पास्कल पीटर ओस्ता,सुशील लोबो और सनील एक्का संचालन करेंगे। 8:40-9:20 तक कुम्हार टोली,मगध कॉलोनी और भोला राय कॉलोनी।स्टीफन लुकस और क्लारेंस हेनरी संचालन करेंगे। 9:20-10:00 तक कोठिया हमीदपुर और आरा मशीन। फिलोमीना बेसरा और हाबिल संचालन करेंगे। 10:00-10:40 फेयर फिल्ड कॉलोनी और बाजीतपुर। इसका नेतृत्व आशा सदन की बहनें,रोजी रिचर्ड और अमूल्या रिचर्ड करेंगे। 10:40-11:20 तक शिवाजी नगर,सेवा आश्रम गली और मखदुमपुर। एडलिन कुजूर,रेजीना बाड़ा और क्लोटिल्डा करेंगे संचालन। 11:20 -12:00 तक बालुपर। पवित्र हृदय की धर्मबहनें पीटर फ्रांसिस और रंजीत ओस्ता संचालन करेंगे।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना। 

No comments: