Monday, 21 March 2016

प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में पाम संडे के अवसर पर



मिस्सा पूजा में शिरकत करते भक्तगण

पटना। पाम संडे के अवसर पर मिस्सा पूजा आयोजित की गयी। मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष काजीटेन फ्रांसिस के नेतृत्व में पूजा अर्पित की गयी। इस अवसर पर फादर जॉनसन,फादर सुशील,फादर दोमनिक और फादर ऑटों भी सहयोगी में थे।

इसके पूर्व मुख्य द्वार से जुलूस के शक्ल में भक्तगण दया और अनुकंपा द्वार से चर्च में प्रवेश किये। भक्तगण मिस्सा पूजा में भाग लिये। इस अवसर पर परमप्रसाद भी वितरण किया गया।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।








No comments: