Sunday 17 July 2016

30 सितम्बर 1925 को मेडिकल मिशन सिस्टर्स सोसायटी की स्थापना

संस्थापिका मदर अन्ना डेंगल
पटना। मदर अन्ना डेंगल द्वारा स्थापित है मेडिकल मिशन सिस्टर्स सोसायटी। कुछ सिस्टरों के सहयोग से 30 सितम्बर 1925 को मेडिकल मिशन सिस्टर्स सोसायटी की स्थापना की गयी। जल्द ही बिहार (पटना), केरल(भन्नीघान्नम), महाराष्ट्र (पूणे)और दिल्ली (ओखला)में कार्यारंभ कर दिये।

पटना सिटी स्थित पादरी की हवेली मेंः पटना सिटी स्थित होली फैमिली हॉस्पीटल की स्थापना 1939 में की गयी। यहां पर जगहाभाव की समस्या रही। बावजूद इसके हॉस्पीटल का कार्य चलता रहा। इस बीच सितम्बर माह में ‘संत’बनने वाली धन्य मदर टरेसा भी नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त कर ली। 19 साल के बाद 1958 में हॉस्पीटल का स्थानान्तरण हो गया। कुर्जी क्षेत्र में हॉस्पीटल चला गया।

कुर्जी होली फैमिली हॉस्पीटलः मेडिकल मिशन सिस्टर्स द्वारा पटना सिटी स्थित पादरी की हवेली में होली फैमिली हॉस्पीटल की स्थापना 1939 में की गयी। 19 साल के बाद 1958 में स्थानान्तरण कर कुर्जी क्षेत्र में किया गया। तब से कुर्जी होली फैमिली हॉस्पीटल के नाम से विख्यात है। मानव संसाधन के कारण अन्य मिशनरी संस्थाओं से मिलकर कार्य करने का निश्चय किया गया। इसके आलोक में नाजरेथ हॉस्पीटल चलाने वाली संस्था एससीएन सिस्टरों के साथ संबंध प्रगाढ़ होने लगा। सारी औपचारिकता निर्वाह करने के बाद वर्ष 2000 में मेडिकल मिशन सिस्टर्स सोसायटी और एससीएन सिस्टर मिलकर कुर्जी होली फैमिली हॉस्पीटल संचालित करने लगी। मेडिकल मिशन सिस्टर्स 61 साल तक हॉस्पीटल चलाये।

ओखला रोड में स्थित होली फैमिली हॉस्पीटलः ओखला रोड में स्थित है न्यू दिल्ली होली फैमिली हॉस्पीटल सोसायटी। मेडिकल मिशन सिस्टर्स द्वारा 1953 में दी होली फैमिली हॉस्पीटल स्थापित की गयी। सिस्टरों की निरंतर कमी के कारण 37 साल के बाद हॉस्पीटल को वर्ष 1990 में दिल्ली कैथोलिक आर्चडायोस्सि को हस्तान्तरण कर दिया गया।

होली फैमिली हॉस्पीटल,मंडारः झारखंड में 1945 में होली फैमिली हॉस्पीटल,मंडार की शुरूआत की। रांची महाधर्मप्रांत में 1945 से होली फैमिली अस्पताल मांडर संचालित है। जब 70 साल का था तब 7 नवम्बर 2015 को कोन्सटंट लीवन्स अस्पताल और शोध संस्थान (नया नाम) मिला। सीबीसीआई सोसायटी मेडिकल एडुकेशन, नौर्थ इंडिया ने अपने हाथ में ले लिया है। अपने प्रथम वर्ष में कोन्सटंट लीवन्स अस्पताल और शोध संस्थान को 71 साल की अवधि में तालाबंदी करने को मजबूर होना पड़ा।

इम्माकुलेट हार्ट ऑफ मेरी हॉस्पीटलः इस हॉस्पीटल की शुरूआत 1948 में की गयी। केरल में मेडिकल मिशन सिस्टर्स द्वारा स्थापित प्रथम हॉस्पीटल है। जेनरल हॉस्पीटल है। झारखंड के डाक्टर चार्ल्स कुजूर कार्यरत है। Immaculate Heart of Mary Hospital (Marygiri), Bharananganam, Kottayam, Kerala. At present we are 650members from 23countries, involved in various healing ministries. In India there are 240Sisters from different States.

आलोक कुमार

मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: