Friday 29 July 2016

बाबाधाम लेकर कांवरियों को ले जाने के पहले शराब जतन


दीघा थाने की पुलिस ने लाइसेंस चेक करने के दरम्यान शराब को देखकर हैरत में
ट्रक ऑनर को गिरफ्तार कर जेल भेजा

पटना। एक साल इंतजार करने के बाद श्रावण महीना आया। सभी तरह की तैयारी श्रद्धालु बाबा नगरी देवघर जाने वाले थे। अपने घर से निकलकर मखदुमपुर मोहल्ले पहुंचे। इससे पूर्व पड़ोसियों को जानकारी दे दिये कि हमलोग बाबाधाम जा रहे हैं। सभी कांवरियों के दिल और मन में खुशी व्याप्त था। दानापुर-दीघा-पटना मुख्य मार्ग के मखदुमपुर मार्ग पर आ गये थे।

 यह खुशी चंद मिनट ही रहा। खबर मिली कि जिस वाहन से बाबा नगरी देवघर जाना था। वह वाहन को जब्त कर लिया गया है। कारण यह रहा कि वाहन में एक बोतल शराब पकड़ी गयी। अचानक खबर मिली कि वाहन पकड़ा गया है। जब दीघा थाने की पुलिस वाहन की लाइसेंस जांच कर रहे थे उसी समय शराब भी पकड़ ली गयी। मसला बढ़ा तो वाहन के मालिक को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वाहन को जब्त कर लिया गया। 

अमंगल यात्रा को मंगलमय करने के लिए आयोजकों ने एक अन्य वाहन तय कर लिया। तब जाकर श्रद्धालु देर रात बाबा नगरी देवघर की ओर प्रस्थान किये।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना। 



No comments: