Wednesday 3 August 2016

एक शिक्षक के कारण 70 बच्चों की जिदंगी दांव पर

पटना। न्यू बिन्द टोली में शिक्षण कार्य बंद है। गंगा नदी में उफान है। इसके कारण नाव पर चढ़कर गुरूजी को बच्चों को पढ़ाने जाना पड़ता है। गुरूजी ने मां से कह दिये कि नाव से नदिया पार करके बच्चों को पढ़ाने जाना पड़ता है। इस पर तपाक से मां कह दी कि एकलौता पुत्र हो। अगर नाव चढ़ने में कुछ हो गया तो मैं कही की नहीं रहुंगी। पुत्र ने नाव चढ़ना बंद कर दिया है। 

न्यू बिन्द टोली में स्थित स्कूल को गोसाई टोला में ले गये हैं। वहीं पर बच्चों को पढ़ाते हैं। मां के लाडले के कारण बिन्द टोली के बच्चों को नदिया पार करके पढ़ने जाना पड़ता है। छोटी-सी नाव में 70 से अधिक बच्चे चढ़कर आवाजाही करते हैं।एक शिक्षक के कारण 70 बच्चों की जिदंगी दांव पर है। पांच रू0आने ओर पांच रू0जाने में व्यय करते हैं। 

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना। 

No comments: