पटना। ये हैं फादर आल्फ्रेड जौर्ज डेविड। इनका पिताश्री जौर्ज डेविड सेलेस्टीन हैं।जो सांप काटने से मर गये। विधवा और अन्य परिजनों को छोड़ आल्फ्रेड जौर्ज पुरोहित बनने चले गये। अभी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद धर्मप्रांत के शांतिनगर में कार्यरत हैं। अपने बड़े पापा एस0डी0सेलेस्टीन के निधन पर पटना आये थे। मिस्सा बाद की तस्वीर हैं।अनिल,सुनील,निर्मल,वीणा आदि के चचेरा भाई हैं फादर आल्फ्रेड।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment