Tuesday 27 September 2016

पटना के संत जेवियर हाई स्कूल के प्रेक्षागृृह में ‘क्षमादान’ का प्रीमियर शो का दर्शकों ने लुफ्त उठाया

















वर्ष 1940 मेंयेसु समाजद्वारा स्थापित संत जेवियर हाई स्कूल के प्रेक्षागृह में टेलीफिल्मक्षमादानका प्रीमियर शो प्रदर्शित की गयी। रोम में रहने वाले पोप ने चालू साल कोदया का वर्षघोषित किया है। इस टेलीफिल्म का केन्द्र बिन्दु प्यार, क्षमा, त्याग और पापस्वीकार है। जीजस प्रोडक्शन्स एवं अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म सिनेमा एवं टेलीफिल्म की संस्था सिगनीस इंडिया ने टेलीफिल्मक्षमादाननिर्माणकर रिकाॅड कायम कर दिया है। अभी तक किसी नेदया का वर्षको आधार बनाकर टेलीफिल्म नहीं बनाये हैं। इसका श्रेय फिल्म के निर्माता-निर्देशक विक्टर फ्रांसिस को जाता है। जो लोकल पेशेवर कलाकारों के सहयोग से जीजस प्रोडक्शन की यह 23 वीं प्रस्तुति है।

जीजस प्रोडक्शन एवं अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिनेमा एवं टेलीफिल्म की संस्था सिगनीस इंडिया के संयुक्त बैनर तले निर्मित टेलीफिल्मक्षमादानका प्रीमियर शो संपन्न। पटना के संत जेवियर हाई स्कूल के प्रेक्षागृृह मेंक्षमादानका प्रीमियर शो का दर्शकों ने लुफ्त उठाया। वहीं इंफेंट जीजस स्कूल,पटना सिटी के निदेशक पास्कल पीटर ओस्ता, संत पोल्स हाई स्कूल,पटना की निदेशक ऐलिश रफायल साह, टेलीफिल्मक्षमादानके निर्माता-निर्देशक विक्टर फ्रांसिस और कुर्जी चर्च के पल्ली पुरोहित फादर जोनसन केतकर नेक्षमादानटेलीफिल्म का वीडियों का लोकार्पण किया।

आगत अतिथियों का स्वागत युवा टेलीफिल्मक्षमादानके निर्माता-निर्देशक विक्टर फ्रांसिस ने किया। किलकारी,बाल भवन,पटना की छात्राओं ने प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किये। संत पोल्स हाई स्कूल,पटना की निदेशक ऐलिश रफायल साह,हार्टमन बालिका उच्च विद्यालय की प्रचार्य सिस्टर रेम्या और कुर्जी चर्च के पल्ली पुरोहित फादर जोनसन केतकर ने मिलकर दीप प्रज्जवलित किया। पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता स्व.0 अनिल कुमार साह की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गयी। पुष्पांजलि अर्पित करते समय स्व.0 अनिल कुमार साह की पत्नी भावुक हो गयीं। आँखों से आँसू झटक गयी। इस बीच संत पोल्स हाई स्कूल,पटना की निदेशक ऐलिश रफायल साह,हार्टमन बालिका उच्च विद्यालय की प्रचार्य सिस्टर रेम्याऔर कुर्जी चर्च के पल्ली पुरोहित फादर जोनसन केतकर ने मिलकर दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम का संचालन संध्या ओस्ता और विनिता विक्टर ने धमाकेदार ढंग से किया।

मौके पर टेलीफिल्मक्षमादानके निर्माता-निर्देशक विक्टर फ्रांसिस ने कहा कि मुझको युवाओं का अमूल्य सहयोग मिलता रहा है। इनमें पंकज मिश्रा, राकेश कपूर,रूपा सिंह,अजीत कुमार, डाक्टर आॅसवल्ड, दीपक तनेजा, अनुष्का, संध्या ओस्ता, सिस्टर शीतल,जीतन जोशी,बेला स्टेफन,सन्नी कुमार और रवि कुमार। इनके प्रभावशाली और प्रतिभा के बल पर जीजस प्रोडक्शन की टेलीफिल्मक्षमादान’ 23 वीं प्रस्तुति है। इसमें हैप्पी क्रिसमस (टेलीफिल्म), हैप्पी क्रिसमस (वीडियो एलबम), सलीब और हम (टेलीफिल्म), देखों सांता क्लाॅज आया (टेलीफिल्म), परमेश्वर का प्रबंधन ( हिस्टोरिकल सिरियल), नदी मिले सागर से (टेलीफिल्म), फर्ज (टेलीफिल्म), शक (टेलीफिल्म), सलीब पर कुर्बान ( टेलीफिल्म), इन्द्रधनुष (वीडियो एलबम), काका कहिन (भोजपुरी सिरियल), कच्ची ना प्रीतियां हमार (टेलीफिल्म), बिशप की रोजरी( टेलीफिल्म), विकलांगता अभिशाप नहीं( टेलीफिल्म), फैंशन (टेलीफिल्म), डायरी के पन्नों से (टेलीफिल्म), श्रमादान (टेलीफिल्म), रिश्ते (टेलीफिल्म) आदि प्रमुख कृति है।

उन्होंने आगे कहा कि हमलोगों का दिल गदगद है। हमलोग बहुत आनंदित हैं क्योंकि आगामी 2 अक्टूबर 2016 से प्रत्येक रविवार को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से 1 बजे तक दूरदर्शन बिहार से प्रसारित होगा। टाटा/स्काई पर डीडी बिहार 1196 चैनल पर देख सकते हैं। जीजस प्रोडक्शन निर्मित सभी लद्यु फिल्मों एवं धारावाहिक को आर.के. फिल्मस के प्रोपाराईटर राकेश कपूर ने इन फिल्मों और धारावाहिक को नया शीर्षक दिया है ‘ ‘डायरी के पन्नों से़ लगे हाथ विक्टर फ्रांसिस ने जीजस प्रोडक्शन एवं सिगनीस इंडिया की अगली प्रस्तुति टेलीफिल्मकलियुग में जीजसकी निर्माण करने की घोषणा कर दी।

संत पिता फ्रांसिस ने इस साल कोदया का वर्ष़घोषित किया है।क्षमादानटेलीफिल्म की कहानी भी इसी विषय पर क्रेन्द्रित है। प्यार, क्षमा, त्याग और पापस्वीकार। इस पर निर्माता-निर्देशक विक्टर फ्रांसिस ने कहा कि यह फिल्म हमारे युवक‘-युवतियों को गलत रास्तों को छोड़कर अपनी उर्जा को अच्छे कार्यों में लगाने और भटके हुए लोगों को सही राह दिखाने की प्रेरणा देती है। बच्चों और युवाओं को धार्मिकता से जोड़कर, एक सुन्दर, स्वस्थ एवं उदार समाज की संरचना के लिए प्रेरित करने की पहल सर्वोंपरि है। यह शुरूआत हमारे परिवार से होनी चाहिए और इसे कायम रखने के लिए हमारे शैक्षणिक संस्थाओं को पहल करनी चाहिए। आज के इंटरनेट के माध्यम से बच्चों और युवाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर एक चुनौतीपूर्ण कदम है। इस ओर उचित वातारण तैयार कर इसे सरल एवं सुलभ बनाया जा सकता है।

इस अवसर पर पास्कल पीटर ओस्ता कोशिक्षा सम्माऩ’, सदैव जीजस प्रोडक्शन को सहयोग देने के लिए कुर्जी चर्च के पल्ली पुरोहित फादर जोनसन केतकर कोसहयोग सम्मान’, ऐलिश रफायल साह कोशिक्षा सम्मान’, डाक्टर पी. के. सिन्हा कोचिकित्सा सम्मानऔर सिस्टर रेम्या कोशिक्षा सम्माऩदिया गया। इनकोएवार्ड’-2016 के तहत सम्मानित किया गया। अन्य14 कलाकारों एवं तकनीशियनों कोबेस्ट एचिवमेंट एवार्ड’-2016 के तहत प्रतीक चिन्ह, प्रशंस्ति - पत्र एवं फिल्म की डीवीडी भेंट करके सम्मानित किया गया। पत्रकारिता एवं समाज सेवा क्षेत्र में जोरदार कार्य करने वाले स्वर्गीय अनिल कुमार साह को और अमियनाथ चटर्जी को लाइफ टाइम एचिवमेंट एवार्ड -2016 से सम्मानित किया गया। स्व.0 साह की पत्नी स्टेला साह ने एवार्ड ग्रहण किया।

स्वर्गीय अनिल कुमार साहः कैथोलिक एसोसिएशन आॅफ इंडिया के उपाध्यक्ष रहे।साऱन्यूज के बिहार का प्रतिनिधित्व किया। स्थानीय जयप्रभा अस्पताल में प्रशासी पदाधिकारी के रूप में कार्य किया। इंडियन इंस्ट्ीच्यूट आॅफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च,बेऊर,पटना के प्रबंधन प्रभाग के अध्यक्ष पद पर 25 साल कार्य किये। 1992 से 2007 तक प्रभात प्रकाशन,पटना से प्रकाशित मासिक पत्रिकासंदेश़के संपादक मंडली में रहें। कोलकोता अंग्रेजी समाचार पत्र हेराल्ड के रिर्पोटर रहें। वे अत्यंत ही मृदुभाषी तथा समाजिक व्यक्ति थे। जन साधारण से आत्मीय सरोकार रखने वाले और आध्यात्मिक व्यक्तित्व के थे। हर मौसम में गंगा नदी में जाकर स्नान किया करते थे। इनका जन्म 2 फरवरी 1946 को हुआ। 23 दिसम्बर 2015 को भगवान के प्यारे हो गये। मरनोपरांत 25 सितम्बर 2016 को लाइफ टाइम एचिवमेंट एवार्ड -2016 से सम्मानित किये गये।

अमियनाथ चटर्जीः श्रेष्ठ रंगकर्मी हैं अमियनाथ चटर्ची। इनको अमिय दा के नाम से जाना और पहचाना जाता है। 60 के दशक से इनकी नाट्य कृतिप्रायचित’, ‘आग में पानी’, ‘ आखिर कब तक’,‘परिवर्तन’, ‘मुक्ति संग्राम ’, ‘गर्मकोट’, ‘ लहू का रंग’(सभी प्रकाशित एवं मंचित) भोजपुरी रचनाएंके कही सांच’ , ‘केकरा खातिर’ (दोनों कहानी संग्रह) आकाशवाणी,पटना से प्रसारितआरतीकार्यक्रम में इनकी भोजपुरी रचनाओं का समय-समय पर समावेश होता रहा है। जीजस प्रोडक्शन द्वारा हिन्दी धारावाहिकयेसु के चत्मकार’, ‘ परमेश्वर का प्रबंधएवं टेलीफिल्मविकलांगता अभिशाप नहींमें सशक्त अभिनय कर अपनी पहचान बनायी है। नटराज कला मंदिर द्वारानटराज-012’ से सम्मानित। भिखारी ठाकुर सम्मान 015,नाट्यचार्य भरतमुनि सम्मान 015, शिखर सम्मान 015 से सम्मानित। जीजस प्रोडक्शन एवं एन.डी.सी. द्वारा निर्मित धारावाहिकअंजोरिया कहिया होईमें स्मरणीय चरित्र अभिनय किया। यह धारावाहिक पटना दूरदर्शन से प्रसारित हो चुकी है। लाइफ टाइम एचिवमेंट एवार्ड -2016 से सम्मानित किये गये।

इनके अलावे पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता स्व.0 अनिल कुमार साह की पत्नी स्टेला साह, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह, मसीही सत्संग के ब्रदर सिल्वेस्टर, एस.के.लौरेंस, राजन साह आदि उपस्थित थे। काफी संख्या में युवा और बच्चे भी उपस्थित रहें।

आलोक कुमार

मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: