Thursday, 1 September 2016

और बाल-बच्चों के बीच में अंडा और खीर वितरित


पटना। एक ही तरह की राहत वितरण करने की खबर नहीं है। इस समय पूर्व-मध्य रेलवे परियोजना से विस्थापित होने वाले बिन्द समुदाय के लोग परेशान हैं। बाढ़ पीड़ितों को केवल खिचड़ी परोसा जा रहा है। वृहस्पतिवार को आंगनबाड़ी केन्द्र के अधिकारियों द्वारा बाल-बच्चों के बीच में अंडा और खीर वितरित किया गया। दुर्भाग्य से अधिकारियों को अंडे को दो भाग में काटकर बाल-बच्चों के बीच में वितरण करना पड़ा। सयाने लोग लोभ का सवरण नहीं कर सकें। इसके चलते बाल-बच्चों को मिलने वाले हिस्से में बंटवारा करना पड़ा।



आलोक कुमार

मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: