पटना। बिन्द टोली में बोर्ड टांग दिया गया था। पथ निर्माण विभाग,बिहार सरकार की आवश्यक सूचना थी। यह भू-क्षेत्र प्रस्तावित गंगा पथ हेतु राजस्व विभाग,बिहार सरकार द्वारा पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित है। यह भूमि क्षे़त्र पर किसी भी प्रकार से अन्य कार्य करना वर्जित हैं। उलंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के स्पष्ट आदेश के बावजूद भी सामुदायिक भवन,स्कूल,आवास,मंदिर आदि बनते और टूटते रहे। इसी के आधार बनाकर रहने वालों को विस्थापित कर दिया गया। पिछड़ी जाति के 186 परिवार रहते हैं। इन बिन्द जाति के लोगों को सरकार ने विस्थापित मानकर पुनर्वास करने का निश्चय भी कर ली थी। इनको कुर्जी मोड़ से आगे 6.5 एकड़ में बसाया जा रहा है। यहां पर शौचालय,बिजली,पेयजल आदि का प्रबंध किया जा रहा है। समानों को ढोने के लिए ट्रैक्टरों की व्यवस्था कर दी गयी है।
आलोक कुमारमखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment