Thursday 13 October 2016

विघुताघात से मैनपुरा में रहने वाले मनीष की मौत


पटना। बिजली विभाग की लापरवाही का आलम है कि किसी भी तरह से बिजली उपभोक्ता के घर पहुंचा देना है। बिजली खंभा के बदले बांस लगाकर उर्जा आपूर्ति की जाती है। इसके कारण समयसमय पर हादसा हो जाती है। अभी दीघा थाना क्षेत्र के एक्स0टी0टी0आई के बगल हुआ है। 
एक्सटीटीआई के बगल में है ‘आशमा’ डीजे ऑरक्रेस्ट्रा। इस ऑरक्रेस्ट्रा पार्टी की गाड़ी को मैदान में रखी जाती है। गली में ऊपर में अनियंत्रित लटकती बिजली तार और नीचे में बहता पानी से आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी होती है। उसी दिक्कतपूर्ण माहौल से ऑरक्रेस्ट्रा पार्टी की गाड़ी निकालनी पड़ती है। गाड़ी के चारों कोने में चार आदमी खड़े हो जाते हैं। चारों आदमी सावधानी से गाड़ी को बाहर निकालते हैं। 11 अक्तूबर को सुबह 9 बजे चारों आदमी मूर्ति विर्सजन करने को लेकर गाड़ी निकाल रहे थे। इस बीच ऑरक्रेस्ट्रा पार्टी की गाड़ी बिजली तार के सर्म्पक में आ गयी। इसके चलते मौके पर ही 2 व्यक्ति दम तोड़ दिया और 2 व्यक्ति झुलस गया। झुलसे व्यक्ति को पीएमसीएच भेजा गया। विघुताघात से 2 व्यक्तियों की मौत हो गयी। इसमें एक मैनपुरा गांव का मनीष कुमार था। दूसरा बिहारशरीफ का था। घायलों 2 में से 1 राजकुमार घर वापस आ गया है। 


आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: