पटना। मनमौजी है भाई। यहाँ सरकार की नहीं चलती है। और न किसी तरह का कानून ही है। जी हाँ, क्रेता का अधिकार है कि बिक्रेता से शुद्ध और सही समान लें। बिक्रेता से क्रेता कीमत में कम करने का भी कह सकता है। दीघा सब्जी मंडी में गजब मामला सामने आया। सड़ा और गला सब्जी को दरकिनार कर क्रेता सब्जी खरीदने लगे तो बिक्रेता ने केवल टोकरी में हाथ लगाने की कीमत 5 रू0 कर दी।
आजकल दीघा सब्जी मंडी में अधिकांश सब्जी का भाव 40 रूपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। वहीं एक बुजुर्ग ने एक टोकरी नेनुआ लाकर बेच रहा था। उसने प्रति किलोग्राम 20 रूपये की दर से बेचा रहा था। इस बीच बुजुर्ग ने नियम लागू कर दिया कि अगर आप खुद नेनुआ चुनचुन कर लेंगे तो 500 ग्राम की कीमत 15 रू0 लगेगा। केवल टोकरी में हाथ लगाने से 5 रू0 बढ़ोतरी कर दिया। इसके बाद लोगों ने मोबाइल और पेन से नेनुआ को बताबता कर बुजुर्ग से नेनुआ तौलवाने लगे।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment