पटना।बिहार चिकित्सा एवं जन-स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले हजारों की संख्या में स्वास्थ्यकर्मी सड़क पर उतरे। सोमवार को लाल झंडे से राजधानी पट गया। वहीं पर नोटबंदी और राज्यकर्मियों के आंदोलन से जाम की स्थिति बनी रही। बिहार चिकित्सा एवं जन-स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के महामंत्री विश्वनाथ सिंह, अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के सहायक महासचिव मंजुल कुमार दास,बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री राजकिशोर राय, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्याध्यक्ष शशिकांत राय, सचिव मंडल के सदस्रू अरूण कुमार सिंह, संघर्ष समिति के मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता(आशा) के राज्य मंत्री मंजुला कुमारी, प्रशिक्षित प्रसव सेविका सह ममता संघर्ष समिति के राज्य मंत्री रेखा कुमारी आदि नेताओं ने सभा को संबोधित किया।
बिहार में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिला कर्मियों का करीब 6 माह से वेतन अवरूद्ध रखने, रिक्त 28000 ए0एन0एम0 के पद पर महिला आरक्षण की घोषणा के बाद नयी नियुक्ति नहीं करने, आशा,ममता जैसे महिला कर्मियों को देय प्रोत्साहन राशि का भुगतान ससमय पर नहीं करने,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देश के बावजूद 1000 रू0 प्रत्येक माह पारिश्रमिक के रूप में आशा को भुगतान नहीं करने, महिला कर्मियों को पोशाक भत्ता उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
प्राप्त
No comments:
Post a Comment