Thursday, 15 December 2016

अवकाश प्राप्त बिशप जोन बापटिस्ट ठाकुर का गोल्डन जुबली संपन्न


 पटना। संत पिता ने माटी के लाल बेनेदिक्त जौन ओस्ता और जोन बापतिस्ट ठाकुर को बिशप घोषित किये। 28 मार्च 1980 के घोषणानुसार पटना धर्मप्रांत के बिशप ओस्ता और मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप ठाकुर बिशप बने। इस तरह बिशप ओस्ता और बिशप ठाकुर बिहारी बिशप बने। 

पश्चिम चम्पारण में स्थित बेतिया में क्रिश्चियन क्वार्टर्स में बिशप जोन बापटिस्ट ठाकुर का जन्म  8 फरवरी 1937 को हुआ। येसु समाजी पुरोहित के रूप में बिशप ठाकुर का पुरोहिताभिषेक 19 मार्च, 1966 को हुआ। बिशप ठाकुर का धर्माध्यक्षीय समारोह 24 जून  1980 में हुआ। संत जेवियर्स हाई स्कूल, पटना, के रेक्टर रहे। 
बिशप जोन बापटिस्ट ठाकुर ने येसु समाजी पुरोहित बनने का शानदार 50 साल पूरा कर लिये हैं। इस अवसर पर बिशप जोन बापटिस्ट ठाकुर ने बिशप हाउस ,चक्कर चौक, कलमचंद रोड,मुजफ्फरपुर में पुरोहितों के साथ मिलकर जश्न बनाया। इसके पहले पवित्र अनुष्ठान किया गया। इसके समापन पर केक काटा गया। इस तरह गोल्डन जुबली संपन्न हुआ।  अभी बिशप पद से अवकाश प्राप्त कर लिये है।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: