Monday, 26 December 2016

विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने मर्यादाओं को तोड़कर अपने प्रशंसकों के साथ

पटना। मुक्तिदाता येसु ख्र्र्र्रीस्त का जन्म दिवस के अवसर पर लोकल एमएलए लोकप्रिय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने मर्यादाओं को तोड़कर अपने प्रशंसकों के साथ मिशनरी स्कूलों के प्राचार्य से मिलकर क्रिसमस की बधाई और शुभकामनाएं दी। संत माइकल हाई स्कूल के प्राचार्य ,कुर्जी चर्च के प्रधान पुरोहित, नोट्रेडम एकेडमी की प्राचार्या,लोयला हाई स्कूल के प्राचाय और उनके सहायकों से मिले। इसके बाद ईसाई बहुल्य दीघा, कुर्जी ,मखदुमपुर,बांसकोठी के इलाके में जा कर आम लोगो को क्रिसमस की बधाई दी। इस अवसर पर उनके साथ बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी राजन क्लेमेंट साह ,मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, इरलउ बीजेवाईएम के मंत्री रविन्द्र जी, सुशील लोबो, रौनी, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: