पटना। संत जेवियर उच्च विघालय में कार्यरत थे हरि प्रकाश आनंद। कई दशक कार्य करने के बाद अवकाश ग्रहण किये। उनका निधन 24 दिसम्बर 2016 को हो गया। 95 साल के थे। अंतिम धार्मिक रीति 25 दिसम्बर को हुआ। कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर जोनसन ने घार्मिक अनुष्ठान अर्पित किया और मिट्टी के हवाले कर दिया। मौके पर भारी संख्या में हरि के परिवार और चाहने वाले उपस्थित थे।
आलोक कुमारमखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment