Tuesday, 18 April 2017

वार्ड नम्बर 22 बी से हैं ईसाई प्रत्याशी भाग्य अजमाते




पटना। पटना नगर निगम अन्तर्गत नूतन राजधानी अंचल के वार्ड नम्बर 22 बी में अल्पसंख्यक ईसाई संजू राजन प्रत्याशी हैं। इनका पतिदेव राजन जोवाकिम हैं। कई जगहों में पोस्टर लगाये हैं। लोयोला हाई स्कूल के पास बिजली खंभा पर बैनर पोस्टर लगाये हैं। उनके पोस्टर के नीचे करके ऊपर से अन्य लोगों ने पोस्टर लगा दिया। इससे काफी नाराज हो गये पत्नी प्रेमी पति। ताव में आकर नीचे कर दिये पोस्टर को ऊपर करने की कवायद करने लगे। आप भी देख लें। इस तरह की कवायद प्रक्रिया।

आलोक कुमार

No comments: