Saturday 29 April 2017

संत माइकल हाई स्कूल ‘ए’ टीम 7 विकेट से डॉन बोस्को एकेडमी को रोधकर 17 वां फादर पेडरो अरूप्पे मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट कप जीत लिये

पटना. राजधानी के प्रसिद्ध स्कूलों में शुमार है संत माइकल हाई स्कूल. इस स्कूल द्वारा विपरित परिस्थितियों में भी क्रिकेट स्तर को डाउन होने नहीं दिया. फादर पेडरो अरूप्पे की याद में फादर पेडरो अरूप्पे मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत कर दी. देखते देखते 16 साल गुजर गया. 25 अप्रैल से 17 वां फादर पेडरों अरूप्पे मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुई. इसमें संत माइकल हाई स्कूल ‘ए’ और ‘बी’, संत जेवियर हाई स्कूल,लोयोला हाई स्कूल, डोमनिक सावियो,डीएवी, बीएसईबी, संत कैरेंस एकेडमी और डॉन बोस्को एकेडमी. 8 टीम को 2 ग्रुप में रखा गया. संत माइकल हाई स्कूल ‘ए’ टीम चैम्पियन की तरह खेलकर फाइनल में प्रवेश किया.

आज खेले गए सेमी फाइनल में डॉन बोस्को एकेडमी ने डीएवी,बीएसईबी को परास्त कर फाइनल मैच खेलने का बर्थ हासिल किया. संत माइकल हाई स्कूल के साथ फाइनल मैच खेलने की खुशी में डॉन बोस्को एकेडमी के खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन नहीं कर पाये.18 ऑवर के फाइनल मैच में डॉन बोस्को एकेडमी ने महत्वपूर्ण टॉस जीता और कप्तान ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरी डॉन बोस्को एकेडमी की टीम 4 ऑवर में 17 रन ही बनाया और 3 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए. संत माइकल के फास्ट बॉलर मलय राज तिवारी तो दूसरी छोर से स्पीनर मार्टिन ख्रीस्तोफर घातक गेंदबाजी कर विपक्षी टीम को 12 ऑवर में केवल 60 रन पर चलता कर दिया. सर्वाधिक 4 विकेट मलय राज लिये. केवल 15 रन दिये.वहीं मार्टिन ने 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए. 1-1 विकेट वैभव कुमार और शिशिर रंजन को मिला.जबकि 1 रन आउट हुआ.

इसके जवाब देने टीम संत माइकल उतरी. प्रथम ऑवर में 1 रन 1 विकेट चटकाने में एकेडमी बॉयस को सफलता मिली. फिर अमित कुमार और संकल्प राज बेखौफ खेल 52 रन की साझेदारी कर लिये. अंततरू 3 विकेट खोकर आवश्यक 61 रन बना लिये.इस तरह संत माइकल हाई स्कूल ‘ए’ टीम 7 विकेट से डॉन बोस्को एकेडमी को रोधकर 17 वां फादर पेडरो अरूप्पे मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट कप जीत लिये. बेस्ट बॉलर का खिताब संत माइकल हाई स्कूल के वैभव विशाल को, बेस्ट विकेट कीपर का खिताब संत माइकल हाई स्कूल के शिवम राज, बेस्ट बैट्समैन का खिताब डीएवी,बीएसईबी के मोहित को और बेस्ट फील्डर का खिताब संत माइकल हाई स्कूल के उत्कर्ष आनंद को मिला। मैन ऑफ दी मैच सीरिज का खिताब मार्टिन ख्रीस्तोफर को मिला। 

लोयोला हाई स्कूल के प्राचार्य ब्रदर सतीश ने विजेता टीम संत माइकल हाई स्कूल ‘ए’ को और फादर रेक्टर जो मरिपुरम ने रनर अप डॉन बोस्को एकेडमी को कप दिये. मौके पर संत माइकल हाई स्कूल के प्राचार्य फादर आर्म स्ट्रॉग एडिसन, डॉन बोस्को एकेडमी के उप प्राचार्या ऐरिक रोजारियों ,हेड मिस्टेस विशाखा सिन्हा उपस्थित रहे। 

आलोक कुमार

No comments: