Tuesday, 25 April 2017

जय जगत सत्याग्रह की शंखनाद

भोपाल। गांधी,विनोबा,जयप्रकाश के बताये मार्ग चलने और पी.व्ही.राजगोपाल के नेतृत्व में मजबूत बन गयी एकता परिषद। 2007 में जनादेश और 2012 में जन सत्याग्रह पदयात्रा के अनुभव के आलोक में 2018 में जय जगत सत्याग्रह की शंखनाद कर दी गयी है। एकता परिषद से जुड़े हैं संतोष सिंह। उन्होंने अपना समय समय सारणी तय कर दी है। इसके अनुरूप अप्रैल और मई 2017 तक कार्यक्रम निर्धारित किया है। 

अप्रैल 12-13 कार्यालय में थे। अप्रैल 14-15 भोपाल आवास अधिकार मंथन में मंथन करते रहें। अप्रैल 16-17 जबलपुर कटनी जिला जय जगत बैठके और अन्नदान में। अप्रैल 18 दमोह जिला संचालन टीम बैठक एव अन्नदान में। अप्रैल 19-20 मोहल्ला क्षेत्रीय समन्वय योजना बैठक, जय जगत में। अप्रैल 21 अन्नदान सभा मोहला एव जुजाबल में। अप्रैल 22-23 सिवनी जन पंचायत जय जगत और अन्नदान में। अप्रैल 24 जय जगत अन्नदान बैठक सरदा में । अप्रैल 25 जय जगत अन्नदान सभा सतना में रहेंगे 2 गावों मे। अप्रैल 26 जय जगत और अन्नदान बैठक, सीधी में। अप्रैल 27 जय जगत अन्नदान बैठक, शहडोल,उमरिया में। 28 अप्रैल को  मैहर और अप्रैल 29-30 पिथौरावाद में।

आलोक कुमार

No comments: