Thursday 27 April 2017

सीएम नीतीश के काफिले के चलते ही शहीदों की गाड़ी पर ब्रेक



पटना। भारतीय जनता पार्टी के नेता और और केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के काफिले के चलते ही शहीदों के शव को ले जा रहे ट्रक को रोकना पड़ा। यह घटना मंगलवार शाम की है। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के शव को पटना एयरपोर्ट लाया गया था। शव को लेकर सेना का ट्रक जैसे ही पटेल चौक पहुंचा। उसी वक्त नीतीश काफिले के साथ वहां से गुजर रहे थे। सीएम के काफिले के चलते शहीद के शव को करीब 15 मिनट के लिए रोका गया। नीतीश को श्रद्धांजलि देने की फुर्सत नहीं थी.
रामकृपाल का यह भी आरोप है, ‘एयरपोर्ट पर शहीदों के शव को श्रद्धांजलि देने के लिए न मुख्यमंत्री आए थे न बिहार सरकार के कोई अन्य मंत्री।’ ऐसी परंपरा रही है कि शहीद के शव को राज्य सरकार के मुखिया या उनके प्रतिनिधी श्रद्धांजलि देते हैं।नीतीश सरकार इतनी संवेदनहीन हो गई है कि उनका कोई प्रतिनिधी भी एयरपोर्ट नहीं पहुंचा। बता दें कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में 25 जवान शहीद हो गए थे। इनमें से 6 बिहार के और 1 झारखंड के थे। रामकृपाल ने कहा कि मैं शहीदों के शव के आने का दो घंटे तक इंतजार करता रहा। दुर्भाग्य है कि मुख्यमंत्री जी का घर बगल में है। मुझे सूचना मिली है कि वह किसी हॉल में गांधी पर फिल्म देख रहे हैं। उनको या उनके मंत्री को फुर्सत नहीं मिली कि 6 जवान शहीद हुए हैं उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाए।

आलोक कुमार

No comments: