Saturday 6 May 2017

मुनिया की आजादी नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन










पटना। पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल अन्तर्गत वार्ड नम्बर- 27 में स्थित चीनाकोठी में मुनिया की आजादी नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नुक्कड़ नाटक मूल रूप से कन्या सुरक्षा पर केन्द्रित रहा। वर्ल्ड विजन द्वारा संपोषित संस्था जीवन ज्योति युवा केन्द्र, गाजियाबाद, भोजपुर के कलाकारों ने 30 मिनटों तक दर्शकों को बांधकर रखने में सफल रहे। इन कलाकारों ने बखूबी कला का इजहार किया। अंजनि कुमार, नर्मदेश्वर प्रसाद, करण कुमार,अनीश कुमार, भोला जी, धर्मशीला जी, पूजा कुमारी और उत्तम जी। 

यहां के लोगों  ने स्कूल फीस में बढ़ोतरी पर चिंता जाहिर किये। श्रीमती मल्लिक ने कहा कि मेरे बच्चे संत जेवियर हाई स्कूल और क्राइस्ट चर्च में पढ़ते हैं। काफी फीस देनी पड़ती है। सरकारी विघालयों में क्वालिटीपूर्ण शिक्षा नहीं देने के कारण बच्चों को निजी विघालयों में भेजना पड़ता है।

आलोक कुमार





No comments: