Thursday 15 June 2017

महावीर वात्सल्य के फीजियोथेरापी विभागाध्यक्ष डा. ई. पालवी सम्मानित


 महावीर वात्सल्य के फीजियोथेरापी विभागाध्यक्ष डा. ई. पालवी सम्मानित

पटना, 14 जून, 2017:  दिनांक 11 जून, 2017 को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, पटना के सभागार में आWल इंडिया एसोसिएशन आWफ फीजियोथेरापिस्ट (ए.आई.ए.पी.) के सेंट्रल जोन के प्रथम कांफ्रेंस के दौरान महावीर  वात्सल्य अस्पताल, पटना के फीजियोथेरापी विभागाध्यक्ष और महावीर पारामेडिकल ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इंस्टीच्यूट तथा ए. एन. एम. नर्सेज ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट के डीन डा. ई. पालवी को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य फीजियोथोरापिस्ट डा. अली ईरानी ने फीजियोथेरापी के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों हेतु स्मार-पत्र देकर सम्मानित किया जिसमें पटना और भारत के विभन्न हिस्सों से तीन सौ से ज्यादा फीजियोथेरापिस्ट ने हिस्सा लिया ।  
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान, पटना के निदेशक डा. प्रभात कुमार ने इस कांफ्रेंस का उद्घाटन किया था । मुख्य अतिथि के रूप में पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह, बिहार सरकार के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री श्री शिवचंद्र राम, जनता दल यूनाईटेड के एम.एल.सी. श्री रणवीर नंदन, फीलिपीन के डा. शिव नायक, डा. ख्याति वेणु गोपाल, दिल्ली, डा. आर. पी. एस. राणा, अध्यक्ष (ए.आई.ए.पी.), डा. एस. सुधाकरण, महासचिव (ए.आई.ए.पी.), डा. संजीव उपाध्याय, हाई पावर कमिटि के सदस्य, डा. ए. के. सोनी, आयोजन समिति के अध्यक्ष, डा. रवि प्रकाश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।



डा. एस. एस. झा
निदेशक
मोबाईल-9304028101, 7004123446

No comments: