Friday 11 February 2022

17 फरवरी से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन को धारधार बनाने के लिए जगह-जगह बैठक


कटिहार.इन दिनों आशा कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने में जूट गयी हैं.बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोपगुट- ऐक्टू) ने आह्वान किया है. उनके द्वारा बिहार के 38 जिलों में 17 फरवरी से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन को धारधार बनाने के लिए जगह-जगह बैठक की जा रही है.इसमें भाकपा माले के विधायक भी सहयोग दे रहे हैं.बारसोई में बैठक को भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने संबोधित किया.

बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोपगुट- ऐक्टू) के आह्वान पर कटिहार के बारसोई में 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी के लिये बैठक की गई.यहां के बारसोई पीएचसी के से जुड़े आशा  कार्यकर्ता-फेसिलेटर के नेतृत्व करने वाले ही नेता उपस्थित हुई. इस बैठक में उपस्थित आशा  कार्यकर्ता-फेसिलेटर के नेतृत्व करने वाले ही नेताओं को भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने संबोधित किया. 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी जूही आलम और फकीर्ण निशां के नेतृत्व की जा रही हैं. सभी आशा  कार्यकर्ता-फेसिलेटर ने कहा कि हर तरह के दमन को सह कर भी  हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लिया. खुद से पोस्टर लगाई.

इसके अलावे आशा कार्यकर्ता - फेसिलेटरों के प्रस्तावित  हड़ताल को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं की बैठक पीएचसी पूसा के परिसर में हुई. अध्यक्षता आशा कार्यकर्ता संघ की प्रखंड अध्यक्ष कल्पना सिन्हा ने की. पर्यवेक्षण आशा संघ के मुख्य संरक्षक भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया.

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं के भुगतान में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, आशाओं-फेसिलेेटरों को सरकारी सेवक का दर्जा और मासिक मानदेय 21 हजार रूपये देने, स्थापना मद का 19 के वितीय वर्ष से मासिक 1000 रुपये पारितोषिक बकाया राशि का भुगतान तत्काल करने,कोरोना कार्यों के लिए सभी आशा- फेसिलेटर को 10000 रुपये कोरोना भत्ता का भुगतान करने,आशा कार्यकर्ताओं के देय पोषक राशि का अद्यतन भुगतान करने, फेसिलेटरो को 20
दिन की जगह पूरे माह का भ्रमण भत्ता का भुगतान करने,कोरोना से मृत आशाओ व फेसिलेटरो को राज्य योजना का चार लाख और केंद्रीय योजना का पचास लाख रुपये के बीमा राशि का शीघ्र भुगतान करने समेत अन्य मांगो को लेकर बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ द्वारा 17फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा.

मौके पर माले नेता महेश सिंह, रविन्द्र सिंह, रामनरेश चैधरी ,आशा संघ की सचिव उषा कुमारी, किरण कुमारी, प्रमिला कुमारी, पूनम कुमारी, राजकुमारी, कुमारी विमल, अनिता देवी आदि मौजूद थीं.


आलोक कुमार

No comments: