Friday 11 February 2022

कामेश्वर कामती जी नही रहे

 

पटना.आज शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता कामेश्वर कामती जी का निधन हो गया.आज सुबह पटना एम्स में लगभग 9 बजकर 10 मिनट पर दुनिया से अलविदा हो गए. कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी. जिसके बाद परिजन पटना एम्स लाए थे, स्थिति में सुधार हो रहा था, उनके पुत्र क्रांति जी ने  बताया कि आज सुबह 9 बजे तक बात हुई, जिसके 10 मिनट बाद ही सब कुछ खत्म हो गया.

उनके पुत्र क्रांति जी ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर को परिजन मधुबनी एम्बुलेंस से लेकर चले गये है.कल 12 फरवरी को सुबह 10 बजे के लगभग उनकी अंत्येष्टि मधुबनी जिले के झंझार पुर के निकट उनके पैतृक गाँव सिमरा में होने की संभावना है. अधिवक्ता महेन्द्र यादव ने कहा कि सामजिक राजनैतिक क्षेत्र की बड़ी क्षति हुई है.इसका वर्णन करना मुश्किल है, हमने एक आत्मीय मार्गदर्शक खो दिया है.अश्रुपूरित श्रद्धांजलि.इतनी बड़ी क्षति सहने के सामर्थ परिजनों व साथियों  को मिले इसकी कामना करते है.

गांधीवादी चिंतक मनोहर मानव ने कहा कि यह अत्यंत ही पीड़ादायक सूचना मिली है जो बहुत बड़ी क्षतिदायक है. कामेश्वर कामती जी को आत्मिक श्रद्धांजलि एवं नमन. कुमार कलानंद मणि ने कहा कि यह सब कुछ अचानक हो गया .अभी 28 फरवरी को झंझारपुर में उनसे मुलाकात होने वाली थी. यकीन नहीं होता.पीसफुल सोसाइटी तथा मेरे परिवार की ओर से अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित.वाहिनी से जुड़े कारू भाई ने कहा कि अचानक इस खबर ने मन को भारी कर दिया. वाहिनी मित्र मिलन में स्पेशल आमंत्रण भेजा था, रामाशीष जी को लाने की जिम्मेदारी थी. कल ही सूचना मिल रही थी कि तबीयत बिगड़ी हुई है. विनम्र श्रद्धांजलि. सामाजिक कार्यकर्ता रमेश पंकज ने कहा कि भारी सदमा. घर का एक समांग चला गया. कामेश्वर जी ने मेरे साथ कभी छल नहीं किया. हर मौके पर सच्चा साथी के रूप में हमारा ध्यान रखा.ये मेरी व्यक्तिगत क्षति है.समाज के लिए भारी झटका लगा.


आलोक कुमार

No comments: