बकाया राशि प्राप्तकर्ता के नाम इस प्रकार हैं. राजेश्वर साहनी, अमित कुमार, शेख मुस्तफा, नूरैशा खातून, प्रभावती देवी, झलिया देवी, झगरू महतो, गांधी महतो, शंभू महतो, बैजनाथ राम, नईम मिया सहित अन्य का नाम शामिल है.
विदित हो कि बिहार राज्य चीनी विकास लिमिटेड ,इकाई सुगौली के कर्मियों का वेतनादि लंबित था , जिसे एग्जिट सेटेलमेंट प्लान 2008 के तहत कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी महोदय के विशेष पहल पर भुगतान की कार्रवाई की जा सकी.शेष कर्मियों के लंबित भुगतान की कार्रवाई भी शीघ्र करने का उन्होंने आश्वासन दिया.मोतिहारी चीनी मिल के मजदूर एवं किसानों का बकाया भुगतान के लिए संबंधित पदाधिकारी को जिलाधिकारी महोदय द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.
इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा, जिला ईख पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित लाभुक उपस्थित थे.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment