Tuesday 15 February 2022

आत्मनिर्भर भारत अभियान शुरू

 
समेली.कटिहार जिले में है समेली प्रखंड. यहां पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के कार्यक्रम को नेहरू युवा केन्द्र, कटिहार के साथ यूथ पावर ,स्वयंसेवी संगठन के द्वारा धरती पर उतारा जाता है.नेहरू युवा केन्द्र, कटिहार और यूथ पावर ,स्वयंसेवी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत अभियान शुरू किया गया है.

यूथ पावर, स्वयंसेवी संगठन के अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम एवं सुविधा  अभियान अन्तर्गत युवाओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है.उन्होंने कहा कि महिला जनजागरण सेवा समिति कार्यालय परिसर से कार्यक्रम को समेली के समिति जिला परिषद सदस्य कोमल कुमारी ,मलहरिया पंचायत के मुखिया राज कुमार भारती ,उपमुखिया चंदन कुमार मंडल, डुमर पंचायत समिति सदस्या बबीता देवी ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर दस सदस्य जागरूकता टीम को रवाना किया. 

बताते चले कि इस दस सदस्य टीम का नेतृत्व यूथ पावर, स्वयंसेवी संगठन के अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल और समेली प्रखंड के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका प्रीति कुमारी ने संयुक्त रूप से अपने सम्बोधन में युवाओं के उन्मुखीकरण पर सरकार द्वारा प्रदत्त कार्ययोजनाओं के बारे में बताया कि सरकार ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस अभियान के तहत 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की है. इससे अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का फैसला लिया गया है. इस पैकेज के तहत सरकार ने युवाओं, महिलाओं ,कृषि और ग्रामीण क्षेत्रो जुड़े अनेक कार्ययोजनाओं जैसे एम एस एम ई ऋण, मुद्रा योजना के तहत शिशु ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, क्रेडिट लिंवड सब्सिडी योजना, स्वयं सहायता समुह को वित्तीय सहायता में संशोधन, स्टीट वेंडर लोन,कृषि क्षेत्र के लिए अतिरिक्त घोषणा, मनरेगा में अतिरिक्त घोषणा की है. इस पैकेज एवं अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया गया. 

इस कार्यक्रम में रिंकू कुमारी, रुबी कुमारी, बोबी भारती, उमाकांत मंडल, नागेंद्र दास,नीरज कुमार राय ,गुड्डू भारती ,राधा रानी,दिवाकर राय, दिव्यांशु राय आदि सदस्यों ने अपनी अपनी भागीदारी निभाई. बताया गया कि यह कार्यक्रम लगातार 15 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक समेली प्रखंड के विभिन्न गांवों में व्यापक पैमाने पर चलाने का लक्ष्य रखा गया है.

आलोक कुमार

No comments: