ईसाई समुदाय को राहत
इस पर सामाजिक कार्यकर्ता हैं एस. के. लौरेंस कहते हैं कि यह प्रसन्नता की बात है कि बिहार सरकार ने धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन की इजाजत दे दी है.अतः पूर्व की तरह इस वर्ष भी ‘मुसीबत‘ नामक गीत, भजन तथा प्रार्थना का कार्यक्रम 2 मार्च 2022 राख बुध के दिन से प्रारम्भ होकर गुडफ्राईडे के बीच पड़ने वाले बुधवार तथा शुक्रवार के दिन लगभग शाम 06.30 आयोजित किया जा सकेगा.अतः जो भक्त जन अपने निवास स्थान पर यह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कराना चाहते हैं.वे एस.के.लॉरेंस (7992485084) से सम्पर्क कर तिथि तय कर सकते हैं.
बताते चले कि प्रथम व द्वितीय चरण के कोविड-19 में खासी जनहानि हुई है. तृतीय चरण का अंदेशा जताया जा रहा था. ऐसे में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया गया. लोग सैनिटाइजेशन का उनतो दूर यात्री मास्क तक नहीं लगा रहे. अब आयोजकों का कर्तव्य बनता है कि मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाये.ऐसा न करने से कोरोना का खतरा बढ़ सकता है. पटना महानगर में अभी भी कोरोना का प्रकोप है.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment