Tuesday 15 February 2022

घर के बाहर आकर प्रत्याशियों से चुनाव संबंधी बात कर रहे हैं



पटना.पटना नगर निगम में 75 सीट है.दीघा पोस्ट ऑफिस रोड के किनारे रामजी चौधरी का घर है. दीघा हाट पर व्यवसाय करते हैं. रामजी 
चौधरी  2017 में पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर-1 से चुनाव लड़े थे. पहली बार चुनाव लड़ने के कारण 200 मतों से मात खा गये. वार्ड नम्बर-1 से छठिया देवी चुनाव जीत गयी. 

वार्ड नम्बर-1 के भावी प्रत्याशी रामजी चौधरी ने कहा कि 2017 में मुट्ठी बंद करके मैदान मारने निकले थे.उसका खामियाजा भुगतना पड़ा. कुल 2869 वोट पड़े. इसके बाद रामजी ने 2022 के चुनाव में अलग रणनीति तैयार कर लिये हैं.गत पांच साल से मतदाताओं से सीघे संपर्क में है.समय निकालकर जनसम्र्पक करते रहे हैं.इस बार जन समस्याओं को दूर करने के लिए पाॅकेट से पैसा निकालकर व्यय कर रहे हैं.आखिर चुनाव में मात खाने के बाद पुनः मैदान में उतरने के बारे में रामजी चौधरी कहते हैं कि मैं मैट्रिक उर्तीण हूं। जन सेवा करना चाहता हूं.एक लड़का और एक ही लड़की हैं.सभी चुनाव में सहयोग देने को तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-1 में पासी समुदाय के 800 वोटर हैं.उनका समर्थन प्राप्त है.सुधि समुदाय के वोटरों के कारण ही मैदान में फाइट करने आ रहे हैं.माय समीमकरण के तहत करीब 1000 यादव का और 500 मुसलमानों का वोट है. इन पर पूर्ण भरोसा है. इस बार साथ देंगे. अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है. अब  कोरोना महामारी से लोगों को राहत मिल गयी है.घर के बाहर आकर प्रत्याशियों से चुनाव संबंधी बात कर रहे हैं. 

भावी प्रत्याशी रामजी चौधरी कहना है कि वर्तमान पार्षद में 2017 की तरह दमखम नहीं है.वहीं जनता भी नकारने का मन बना ली है.


आलोक कुमार


No comments: