Saturday 26 February 2022

आगामी पर्व, त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर रहें सजग एवं सतर्क : जिलाधिकारी

 * असामाजिक तत्वों पर नजर रखने एवं 107,110 की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश

पटना।पश्चिम चम्पारण जिले के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में आगामी पर्व-त्यौहारों को लेकर समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी पर्व, त्यौहारों यथा-महाशिवरात्रि, होली, शबेबरात, रामनवमी आदि को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है। सभी संवेदनशील स्थलों पर विशेष रूप से नजर बनाये रखें और छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करें ताकि पर्व, त्यौहारों में किसी भी प्रकार का खलल उत्पन्न नहीं हो और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों एवं सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय।     

उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक नियमित अंतराल पर अनिवार्य रूप से की जाय। उन्होंने निदेश दिया कि पर्व-त्यौहारों के अवसर पर निकलने वाले जुलूस/झांकी के लिए लाईसेंस निर्गत किया जाना है। बिना लाईसेंस निर्गत के किसी भी परिस्थिति में जुलूस अथवा झांकी नहीं निकलनी चाहिए, इसे सुनिश्चित किया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है। उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि धारा 107, 110 के तहत कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय। साथ ही आ-सूचना संग्रहण को पूरी तरह से एक्टिव मोड में रखा जाय और प्राप्त सूचना के आधार पर निरोधात्मक कार्रवाई की जाय।

उन्होंने कहा कि मद्य निषेध एवं नशामुक्ति के लिए उत्पाद अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारियों को सजग एवं सचेत रहने की आवश्यकता है। सभी एसडीएम एवं एसडीपीओ अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक करें। संवेदनशील स्थलों/हॉटस्पॉट स्थलों को चिन्हित करते हुए लगातार छापेमारी अभियान चलायें। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आगामी पर्व-त्यौहार के मद्देनजर संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं बल अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों को छोटी से छोटी गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखनी है। पुलिस अधिकारी हमेशा अलर्ट मोड में रहें। संवेदनशील स्थलों पर लगातार पेट्रोलिंग करायें तथा असामाजिक तत्वों एवं सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों के विरूद्ध त्वरित गति से निरोधात्मक कार्रवाई करें। धारा-107 सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत आवश्यक कार्रवाई करें। 

उन्होंने कहा कि स्प्रीट कारोबारियों पर पैनी नजर बनायें रखें तथा कार्रवाई करें। मद्य निषेध के तहत शराब विनिष्टिकरण कार्य दिशा-निर्देशों के अनुरूप तुरंत कराना सुनिश्चित करें। साथ ही वाहनों के राज्यसात से संबंधित प्रस्ताव लंबित नहीं रखें, अविलंब भेजें। उन्होंने निदेश दिया कि शराब से संबंधित केसो को डिस्पोजल करने में तत्परता दिखायें, अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। शराब माफियाओं के विरूद्ध संपति अधिग्रहण का प्रस्ताव भेजें।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा तथा लापरवाही एवं कोताही बरतने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। 

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि मद्य निषेध को लेकर बेतिया पुलिस जिला अंतर्गत 28 एवं बगहा पुलिस अंतर्गत 06 भवनों को सील करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा ही है। 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह, सभी एसडीएम, सभी एसडीपीओ, सभी एसएचओ, बीडीओ, सीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

आलोक कुमार

No comments: