Saturday 26 February 2022

जिलाधिकारी द्वारा की गयी मद्य निषेध से संबंधित वादों की समीक्षा

 

* अपर विशेष लोक अभियोजक/अनन्य अपर विशेष लोक अभियोजक  (उत्पाद) की नियुक्ति में विभागीय दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश

* सुयोग्य एवं अनुभवी अधिवक्ता दिनांक-07.03.22 की संध्या 05ः00 बजे तक विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र, बायोडाटा कर सकते हैं जमा


बेतिया।जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज मद्य निषेध मामलों से संबंधित वादों की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम, राज्य सरकार की अतिमहत्त्वाकांक्षी योजना है। उच्चस्तर से लगातार प्राप्त हो रहे निदेशों के आलोक में पुलिस एवं उत्पाद विभाग के द्वारा निरंतर छापेमारी किया जा रहा है तथा शराब का कारोबार करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी, शराब के धंधे में संलग्न वाहन आदि की जब्ती भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मद्य निषेध अधिनियम को और भी अधिक प्रभावी ढंग से अनुपालन कराने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि लगातार छापेमारी अभियान चलाने के फलस्वरूप वादों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। इन वादों के संचालनार्थ पश्चिम चम्पारण जिले में दो विशेष न्यायालय भी अधिष्ठापित हैं। साथ ही विशेष लोक अभियोजक (उत्पाद) भी नियुक्त हैं। उत्पाद एवं मद्यनिषेध मामलों से संबंधित वादों के संचालन के निमित्त विशेष लोक अभियोजक/अपर विशेष लोक अभियोजक के सहयोग हेतु अपर विशेष लोक अभियोजक/अनन्य अपर विशेष लोक अभियोजक (उत्पाद) की नियुक्ति सरकार के स्तर से होना है। इसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इसके लिए अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि आयुक्त उत्पाद, बिहार, पटना के पत्रांक- 512 दिनांक- 25.01.22 से प्राप्त सूचनानुसार उत्पाद एवं मद्यनिषेध मामलो से संबंधित वादों के संचालन के निमित्त अपर विशेष लोक अभियोजक/अनन्य अपर विशेष लोक अभियोजक (उत्पाद) की नियुक्ति हेतु पी.पी. मैनुअल के अनुसार अनुशंसा सूची विधि विभाग, बिहार को भेजा जाना है। इसके लिए प्रैक्टिस एवं प्रोसिडियोज (पी.पी.) मैनुअल की धारा- 138 के प्रावधानों के अनुसार उपरोक्त पद पर नियुक्ति के लिए सुयोग्य एवं अनुभवी अधिवक्ताओं से दिनांक-07.03.22 की संध्या 05ः00 बजे तक आवेदन पत्र, बायोडाटा सहित विहित प्रपत्र में आमंत्रित किया गया है। बायोडाटा का प्रारूप जिला के वेबसाईट https//www-westchamparan-nic-in से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र एवं बायोडाटा सचिव, विधिज्ञ संघ, व्यवहार न्यायालय, बेतिया/बगहा/नरकटियागंज के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। किसी भी स्वरूप में आवेदन सीधे जिला पदाधिकारी के कार्यालय/विधि शाखा में स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निहित समय में आवेदन पत्र स्वीकार किया जाय। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन-पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाय।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आलोक कुमार

No comments: