Wednesday 16 February 2022

कुर्जी चर्च में गुडफ्राईडे के दिन गायक मंडली द्वारा 'मुसीबत' गायन एवं प्रार्थना


पटना. इस साल 2 मार्च को राख बुधवार है. इसके पहले उत्तर बिहार के क्रिश्चियन 1 मार्च को गोस्त भूजा का पर्व मनाएंगे. यह वास्तव में ईसाई कलीसिया के द्वारा औपचारिक पर्व नहीं है. पर यह एक तपस्या है कि गोस्त भूजा खाएंगे और चालीसा अवधि में लजीज भोजन का सेवन नहीं करेंगे.जो परंपरा बन गया है.जहां भी उत्तर बिहार के लोग गये वहां पर जाकर परंपरा को जीर्वित रखे हुए हैं.उसी तरह से परंपरागत गीत को जीर्वित रखने का प्रयास भी हो रहा है. खासकर बेतिया पल्ली और कुर्जी पल्ली में मुसीबत गीत बदस्तूर जारी है.इसका श्रेय एस.के.लाॅरेंस को जाता है. जो चालीसा अवधि में परम्परागत गीत को घर-घर पहुंचाने में समर्थ हो रहे हैं.



धार्मिक प्रवृति के एस.के.लाॅरेंस कहते हैं कि पूर्व की तरह ही इस साल भी गुडफ्राईडे की तैयारी के उपलक्ष में चालीसा- काल में प्रभु येसु के दुखभोग से सम्बन्धित ‘मुसीबत‘ नामक गीत तथा प्रार्थना का कार्यक्रम राखबुध के दिन से प्रारम्भ होगा. कहते हैं कि वर्ष 2011 से ‘मुसीबत‘ गान एवं प्रार्थना का भक्तिमय कार्यक्रम इस विशेष गीत के कुछ निपूर्ण गायकों के सहयोग से ईसाई बहुल इलाका तथा चर्चों में कराया जा रहा है. एस. के. लॉरेंस ने बताया कि चालीसा (दुख भोग) काल में चैदह दिनों (बुध एवं शुक्रवार के दिन) के क्रूस रास्ता के चैदह मोकाम की तरह चैदह वर्षों तक इस भक्तिमय कार्यक्रम को भक्तजनों के सहयोग से आयोजित करने का संकल्प एस.के.  लॉरेंस द्वारा लिया गया है. इस वर्ष 12वाँ वर्ष पूरा हो जाएगा. आगे ईश्वर की मर्जी. 

इस कार्यक्रम के प्रारम्भिक काल में मुख्य गायक के रूप में एस. के.लॉरेंस के साथ-साथ क्लारेंस हेनरी, जोसेफ फ्रांसिस, इग्नासियूस पीटर, रंजीत कुमार, आल्बर्ट जॉन, जॉन डिक्रूज, स्व.एडी दोमनिक, फ्रैंक अन्थोनी, रंजीत ओस्ता वगैरह शामिल होते थे. इन दिनों भी इनमें से अधिकांश लोग उपलब्ध होने पर शामिल होते हैं. कुछ वर्षों से बर्नर्ड पीटर, प्रकाश भाजू, प्रकाश अब्राहम, सैमसन, इ.बर्नर्ड, पास्कल पीटर ओस्ता,सिरिल मरान्डी के अलावा कुछ महिलाएं भी गायिका के रूप में शामिल हो रही हैं. जिनमें रीता अगस्टीन,रोजी युजिन, करुणा कमल, प्रियंका, रोजलिन, अलका पौल वगैरह के नाम उल्लेखनीय हैं.

इस वर्ष भी राखबुध के दिन से शाम के साढ़े छह बजे रिचर्ड अब्राहम के निवास स्थान,चश्मा सेंटर गली, कुर्जी से यह धार्मिक कार्यक्रम प्रारम्भ होगा. जो हमेशा की तरह कुर्जी,  शिवाजी नगर, बालुपर, फेयरफील्ड कॉलोनी, बांसकोठी, विकास नगर तथा अन्य क्षेत्रों के भक्त जनों के निवास स्थान के अलावा न्यू पाटलिपुत्र चर्च तथा कुर्जी चर्च में भी आयोजित होगा. यह भक्तिमय कार्यक्रम राख बुध के दिन से प्रारम्भ होकर गुडफ्राईडे के बीच पड़ने वाले बुधवार तथा शुक्रवार के दिन आयोजित होता है.कुछ भक्त जन तो यह भक्तिमय कार्यक्रम के प्रति इतना रुचि लेते हैं कि अपने निवास स्थान पर कराने के पश्चात आने वाले प्रत्येक वर्षों में भी इसे कराने का आग्रह करते हैं.

आलोक कुमार

No comments: