Thursday 24 March 2022

भाकपा माले विधायकों ने सरकार के खिलाफ आवाज उठाई

पटनाः बिहार विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन के बाहर बिहार में भाजपा ,नीतीश कुमार की सरकार में दलित गरीबों पर सामंती हमले, जहरीली शराब से गरीबों की मौत, पश्चिम चंपारण के सिकटा के बलथर थाना में पुलिस की बर्बर पिटाई से अनिरुद्ध यादव की मौत आदि मामलों को लेकर भाकपा माले विधायकों ने सरकार के खिलाफ आवाज उठाई.

माले विधायक सतदेव राम ने कहा कि बिहार में भाजपा और नीतीश कुमार के शासनकाल में जिस तरह दलित गरीबों पर सामंती हमले बढ़े हैं इसके लिए सरकार पूरी तरह दोषी है. सरकार से इन सामंती ताकतों पर कारवाई करने, पूरे बिहार में होली पर जहरीली शराब पीने से जितने लोगों की जान गई उनके पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने , शराब माफियाओं और शराब माफियाओं से साठ गांठ के आरोपी पुलिस अफसरों और पश्चिम चंपारण के सिकटा के बलथर  थाना में पुलिस की बर्बर तरीके से पिटाई से अनिरुद्ध यादव की मौत में जिम्मेदार दोषी पुलिस अधिकारीयों को निलंबित कर कठोर सजा देने की मांग की.


आलोक कुमार 

No comments: