Thursday 24 March 2022

ब्राइट केरियर के छात्र छात्र-छात्राओं के द्वारा गीत संगीत की बेहतरीन प्रस्तुति

 आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत युवाओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम


समेलीःनेहरू युवा केंद्र, कटिहार (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वावधान में ब्राइट केरियर शिक्षण संस्थान के प्रांगण में बिहार दिवस के मौके पर आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत युवाओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन रखा गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद के पार्षद बलराम साह, पोठिया पंचायत के मुखिया हृदय नारायण यादव, शब्दा पंचायत के मुखिया श्री महेन्द्र प्रसाद साह, मलहरिया पंचायत के मुखिया ‌राज कुमार भारती, ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका वीके  प्रभा दीदी ने मिलकर द्वीप प्रज्जविलत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सह संचालन यूथ पावर, अध्यक्ष सह जिला सलाहकार कार्यसमिति ‌सदस्य हरि प्रसाद मंडल ने की.

इस अवसर पर उपस्थित जिला परिषद के पार्षद श्री बलराम साह ने प्रधानमंत्री मंत्री के दृष्टिकोण को रखते हुए आत्मनिर्भर भारत के पांच स्तंभ-अर्थशास्त्र आधारभूत संरचना, प्रणाली,जीवंत जनसांख्यिकी और मांग पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया. मौके पर  उपस्थित वीके अमन ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व क्षमताबर्धन, बौद्धिक विकास की दिशा में सरकार की अच्छी पहल है. युवाओं को सशक्त व मजबूती प्रदान करने व अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की दिशा में सरकार ने 20 लाख आर्थिक पैकेज की घोषणा की है.जिससे अर्थव्यवस्था पुनजीर्वित हो.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री  हरि प्रसाद मंडल ने बताया कि इस अभियान के तहत ‌सरकार अनेक क्षेत्रों में वित्तीय सहायता की घोषणा की है. जो युवा, महिला, कृषि ग्रामीण क्षेत्रों से है. जैसे एम एस एम ई ऋण, मुद्रा योजना के तहत शिशु ऋण, स्ट्रीट वेंडर लोन आदि विषयों पर‌ विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया गया.

इस अवसर पर शब्दा पंचायत के पूर्व मुखिया शंकर मंडल,गोड् ग्रेस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मुबारक हुसैन, पंकज सर, महानंद साह, सरपंच  सुमंत ऋषि,ग्रीन पार्क पब्लिक संस्थान के गौतम कुमार पिंटू, वीके प्रिया, ब्राइट केरियर शिक्षण संस्थान के निदेशक शिवशंकर राय,सह निदेशक दिवाकर कुमार राय,वार्ड सदस्य मनोज भाई, आदि वक्ताओं ने बिहार दिवस व  युवाओं के उन्मुखीकरण विषय पर विचार व्यक्त करते हुए नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर ब्राइट केरियर के छात्र छात्र-छात्राओं के द्वारा गीत संगीत की बेहतरीन प्रस्तुति की गई.

आलोक कुमार

No comments: