Sunday, 6 March 2022

उद्घाटन जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया

 मोतिहारी."नेहरू युवा केन्द्र , पूर्वी चंपारण के तत्वावधान में जिलास्तरीय कला एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एमएस कॉलेज, मोतिहारी के ऑडिटोरियम में किया गया.इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्राचार्य एमएस कॉलेज मोतिहारी डॉक्टर अरूण कुमार, डॉक्टर प्रकाश खेतान सर जाने माने न्यूरोसर्जन, श्री संजय पाण्डेय जी पीटीआई, डीपीआरओ मोतिहारी श्री गुप्तेश्वर कुमार,





अंचलाधिकारी बंजरिया प्रखंड,नेहरू युवा केंद्र पूर्वी चंपारण जिला युवा अधिकारी श्री स्वरूप देशभ्रतार,डॉक्टर सुनील घोड़के सहाययक प्रोफेसर मीडिया एवम मास कम्युनिकेशन सेंट्रल यूनिवर्सिटी, डॉक्टर अरविंद कुमार प्रोफेसर बॉटनी एल एन डी कॉलेज,लेखापाल सह कार्यक्रम सहाय्यक रानू कुमारी, एमटीएस रविंद्र,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रियेश कुमार,अभिषेक कुमार,प्रदीप कुमार,प्रेयसी राज,कुमार स्रियम,राजन कुमार,एवं nss और ncc कैडेट्स इत्यादि उपस्थित थे.

No comments: