Tuesday 5 April 2022

रक्त अधिकोष,जमुई में बी पॉजिटिव ब्लड का सख्त अभाव


जमुई.इन दिनों रक्त अधिकोष,जमुई में बी पॉजिटिव ब्लड का सख्त अभाव है. इस तरह के अभाव को पूर्ण करने का निश्चय गैर सरकारी संस्था प्रबोध जन सेवा संस्थान इकाई मानव रक्षक रक्तदाता परिवार ने किया है.अभावग्रस्त रक्त अधिकोष में बी पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध करवाने का जोरदार प्रयास संस्थान के द्वारा होने लगा है. ताकि  रक्त के अभाव में किसी की अनमोल जान न चली जाये.

वहीं सोमवार को भी सामाजिक संस्था से जुड़े बी पॉजिटिव रक्त समूह के रक्तवीर डाबर इंडिया लिमिटेड,जमुई में कार्यरत लछुआर (जमुई) निवासी सुबोध कुमार मिश्र के पुत्र बिपीन कुमार पंकज व गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज,जमुई से बीटेक कर रहे तारापुर सिटी,मुंगेर निवासी युगल किशोर सिंह के 21 वर्षीय पुत्र पवन कुमार ने अपना पहला स्वैच्छिक रक्तदान किया. सामाजिक कार्यकर्त्ता रक्तवीर सुमन सौरभ ने आम लोगों से रक्तदान करने को लेकर अपील की व उन्होंने कहा कि यूं तो हर तरह के दान को हमारी संस्कृति में श्रेष्ठ माना जाता है लेकिन रक्तदान ज्यादा महत्वपूर्ण है. यह किसी की जिंदगी को बचाने के काम आ सकता है. कोई भी स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह में रक्तदान कर सकता है.   


रक्तदान करने के बाद तकरीबन 21 दिनों के भीतर ही शरीर पुनः रक्त निर्माण कर लेता है. इसके अलावा रक्तदान करने से एक फायदा यह होता है कि आपको अपनी सेहत की पूरी रिपोर्ट मिल जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि रक्तदान से पूर्व 7 तरह के टेस्ट किए जाते हैं. रक्तदान से कोलेस्ट्रॉल और ब्लडप्रेशर जैसी बीमारियां भी कंट्रोल में रहती हैं और शरीर में नए सेल्स का निर्माण भी होता है.

आलोक कुमार

No comments: