Friday, 29 April 2022

जिलाधिकारी ने बिहार शरीफ अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

 नालंदा.जिलाधिकारी सहित जिला के सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा आज सभी अंचल कार्यालयों का निरीक्षण किया गया.इस क्रम में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज बिहार शरीफ अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. सबसे पहले उन्होंने आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया। वहां कतार में खड़े आवेदकों से फीडबैक लिया जो संतोषप्रद पाया गया.

मौके पर कुछ परिवादियों से भी जिलाधिकारी ने बातचीत की तथा उनका परिवाद पत्र प्राप्त किया. परिवादों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.उनके द्वारा अंचल कार्यालय के कार्यों से संबंधित ऑनलाइन/ ऑफलाइन रिकॉर्ड का बारीकी से निरीक्षण किया गया.ऑनलाइन म्यूटेशन से संबंधित राजस्व कर्मचारी के लॉगिन में सबसे पुराना मामला 27 फरवरी 2022 का पाया गया.जिलाधिकारी ने इस मामले से संबंधित रिकॉर्ड का बारीकी से अवलोकन किया.इस मामले में मां की मृत्यु के बाद पुत्र के नाम से दाखिल खारिज करने का आवेदन दिया गया था, जिसमें वंशावली संलग्न नहीं रहने के कारण इसकी मांग की गई जो अभी तक अप्राप्त है. जिलाधिकारी ने संबंधित राजस्व कर्मचारी को बुलाकर भी लंबित रहने का कारण पूछा. आवेदक से भी दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर कारण के बारे में जानकारी ली गई तथा उन्हें अविलंब वंशावली जमा कराने को कहा गया.

जमाबंदी में त्रुटि निवारण के लिए परिमार्जन के तहत 4834 मामलों में से 134 मामले लंबित पाए गए. जिसका निष्पादन तुरंत करने का निर्देश दिया गया.उन्होंने म्यूटेशन एवं परिमार्जन के स्वीकृत एवं अस्वीकृत मामलों के अभिलेख की भी जांच की.जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जल संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया.


आलोक कुमार    




No comments: