Thursday 21 April 2022

प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने का भी उद्देश्य

 

■ ’जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार सरकारी योजनाओं की जाँच की गई।’

सीतामढ़ी.इस समय सीतामढ़ी जिले में है प्रभारी जिला पदाधिकारी. प्रभारी जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अधिकारी सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने का फैसला किया है.जिससे जिले में न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित किया जा सके. इसके साथ-साथ प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने का भी उद्देश्य है. 

उक्त आदेश के आलोक में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों के स्थलीय निरीक्षण के लिए पदाधिकारियों को जिले के सभी प्रखंडों/पंचायतों में जांच एवं निरीक्षण के लिए भ्रमण करने का आदेश दिया गया है. साथ ही निरीक्षण प्रतिवेदन जिला मुख्यालय में उपलब्ध कराने का भी निदेश दिया गया.जिसके तहत सरकार की विभिन्न योजनाओं में हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली नाली योजना, पंचायत में प्राथमिक/माध्यमिक/ उच्च विद्यालय का निरीक्षण (छात्रों/शिक्षकों की उपस्थिति, भवन की स्थिति, छात्र/ छात्राओं के शौचालय, पेयजल, बिजली, मध्याह्न भोजन योजना की गुणवत्ता), अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ अल्पसंख्यक छात्रावास में छात्रावास का निरीक्षण, आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण, स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की उपस्थिति एवं मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण, सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत सभी पेंशन योजनाओ में लाभुकों के खातों में वितरण की जाने राशि की स्थिति, आपूर्ति के क्षेत्र में खाद्यान्न भंडारण का निरीक्षण खादान की गुणवत्ता की स्थिति,

मनरेगा योजनाओं के अघतन स्थिति की समीक्षा, आवास योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के अद्दतन स्थिति की समीक्षा, पंचायत सरकार भवन की स्थिति का निरीक्षण, भू-राजस्व मामले से संबंधित किसी भी मुद्दे पर प्राप्त शिकायत का अवलोकन एवं निरीक्षण के लिए निदेशित किया गया. उक्त निदेश के आलोक में सभी प्रखंडो में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा योजनाओं की जांच की जा रही है.


आलोक कुमार

No comments: