Thursday, 12 May 2022

एक दिवसीय कार्यक्रम का अयोजन 14 मई को

 बेतिया.लोकतंत्र के प्रति आस्था एवं संसदीय प्रणाली के प्रति जागरूकता बढ़ाये जाने के उदेश्य से बिहार विधान सभा सचिवालय द्वारा जिला मुख्यालय में एक दिवसीय कार्यक्रम का अयोजन 14 मई को निर्धारित किया गया है. उक्त कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक एवं विरासत दर्शन, सामाजिक संकल्प अभियान,  बाल/युवा  संसद, जिला के वरीय अधिकारियों के साथ विमर्श, जिला के विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त बुद्धिजीवियों के साथ विमर्श आदि किया जाना है.

बताया गया कि सांस्कृतिक एवं विरासत दर्शन, सामाजिक संकल्प अभियान, बाल/युवा संसद, जिला के वरीय अधिकारियों के साथ विमर्श, जिला के विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त बुद्धिजीवियों के साथ विमर्श आदि किया जाना है.जिला मुख्यालय के आसपास के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत का अवलोकन माननीय अध्यक्ष महोदय, बिहार विधान सभा द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ किया जाना है.समाज में नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता के लिए पांच सामाजिक अभिशाप से मुक्त, पांच सामाजिक वरदानों से युक्त एवं पांच सामाजिक सम्मानों से पूर्ण संकल्पों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से घर-घर पहुंचाया जाना है.जिला के स्कूल एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के द्वारा बाल/युवा संसद का आयोजन किया जाना है. इसके अतिरिक्त अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है.

इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा उक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गयी.उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है.इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को ससमय कार्यों को निष्पादित करना होगा.

 उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए. बिहार विधान सभा सचिवालय से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्यक्रम की तैयारी की जाय और सफलतापूर्वक सम्पन्न करायी जाय.

समीक्षा के क्रम में नशा मुक्ति अभियान, अपराध मुक्त अभियान, बाल विवाह मुक्त अभियान, दहेज मुक्त अभियान, स्वच्छता युक्त अभियान, योग एवं आयुर्वेद युक्त अभियान, जल संचय युक्त अभियान, प्रकृति युक्त अभियान सहित विरासत युक्त अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी.इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

आलोक कुमार




No comments: