पटना. आज अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर पूर्वी चंपारण जिले को दो पुरस्कार मिला.पहला पुरस्कार पटना स्थित अधिवेशन भवन में श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के द्वारा राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पूर्वी चंपारण जिले की मनरेगा टीम को पुरस्कृत किया गया.वहीं श्रम संसाधन विभाग के द्वारा श्री दशरथ मांझी श्रम एवं अध्ययन संस्थान, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में माननीय मंत्री,श्रम संसाधन विभाग श्री जीवेश कुमार के द्वारा पूरे राज्य में श्रम पोर्टल पर सर्वाधिक संख्या में निबंधन कराने के लिए पुरस्कृत किया गया.
पटना स्थित अधिवेशन भवन में श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के द्वारा राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पूर्वी चंपारण जिले की मनरेगा टीम को पुरस्कृत किया गया.इस कार्यक्रम में जिले के उप विकास आयुक्त श्री कमलेश कुमार सिंह एवं आदापुर प्रखण्ड के कार्यक्रम पदाधिकारी श्री विनोद प्रभाकर को पुरस्कृत किया गया.कार्यक्रम में उपस्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा के द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में मनरेगा अंतर्गत जिले में 529 जॉब कार्ड धरियो के द्वारा 100 दिनों का रोजगार प्राप्त किया गया है. इसमे से पांच जॉबकार्ड धारी लाडली खातून, निक्की देवी, गुलाब मिया, काशी प्रसाद एवं सहदेव राम से इस अवसर पर संवाद करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया.इस अवसर पर सचिव ग्रामीण विकास विभाग बाला मुरुगन डी समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
वहीं अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर श्रम संसाधन विभाग के द्वारा श्री दशरथ मांझी श्रम एवं अध्ययन संस्थान, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में माननीय मंत्री,श्रम संसाधन विभाग श्री जीवेश कुमार के द्वारा पूरे राज्य में श्रम पोर्टल पर सर्वाधिक संख्या में निबंधन कराने के लिए पूर्वी चंपारण जिले के श्रम अधीक्षक श्री राकेश रंजन को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित.
आलोक कुमार
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment